- अफगानिस्तान के राशिद व नवीन ने चटकाए चार-चार विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज नवीन उल हक और कप्तान दुनिया के सर्वश्रेष्ठï लेग स्पिनर राशिद खान द्वारा गेंद से कहर बरपा आपस में बांटे आठ विकेट की बदौलत कई उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को भी बाारिश से प्रभावित बेहद रोमांचक कम स्कोर वाले अपने तीसरे और अंतिम सुपर 8 मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में आठ रन से हरा तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत के साथ चार अंकों ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रह ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर पहली बार आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। लिटन दास का अविजित अर्द्धशतक भी बांग्लादेश को सुपर आठ में लगातार तीसरी हार से नहीं बचा पाया। अफगानिस्तान की टीम 2022 में ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न पिछले टी-20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपनी टीम की जीत के बाद ठीक ही कहा सेमीफाइनल में पहुंचना उनकी टीम के लिए सपने का पूरा होना है। अफगानिस्तान की टीम बृहस्पतिवार को पहले सेमीफाइनल पोर्ट ऑफ स्पेन में ग्रुप दो में तीनों सुपर आठ मैच जीत शीर्ष पर रही दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
रहमतुल्लाह गुरबाज (43 रन,55 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और इब्राहिम जादरान (18 रन, 29 गेंद) की सलामी जोड़ी की 10.4 ओवर मे 54 रन की धीमी भागीदारी और कप्तान राशिद खान की मात्र दस गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत अविजित 19 रन की तेज पारी के बावजूद अफगानिस्तान की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन का मामूली स्कोर ही बना पाई। बांग्लादेश के सबसे कामयाब लेग स्पिनर रिशद हुसैन (3/26) ने गुरबाज और जादरान जैसे सलामी बल्लेबाजों के साथ गुलबदीन नायब(4) के रूप में अफगानिस्तान के तीन विकेट चटकाए।
जवाब में बांग्लादेश को जीत के लिए बारिश से बार बार बाधा के कारण डकवर्थ लुइस के आधार पर 19 ओवर में 114 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज लिटन द्वारा दास अकेले ही लंगर डाल आखिर तक अविजित रह कर 49 गेंद खेल एक छक्के और पांच चौकों की मदद से बनाए 54 रन के बावजूद बांग्लादेश की टीम ने 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो मैच हार गई। मैन ऑफ दÓ मैच अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल (4/26) ने पहले और आखिरी पॉवरप्ले में दो दो विकेट चटकाए जबकि कप्तान राशिद खान (4/23) ने बीच के ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। नवीन उल हक ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में तस्कीन अहमद (2) और मुस्ताफिजुर रहमान (0) को लगातार गेंदों में आउट कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया।
‘हमने लारा की बात को सही साबित किया’
‘सेमीफाइनल में पहुंचना हमारी टीम का सपना था। हमने जिस अंदाज में टी-20 विश्व कप का आगाज किया और जब हमने न्यूजीलैंड को हराया तो हममें खुद पर भरोसा पैदा हुआ। यह सब अविश्वसनीय है। ब्रायन लारा अकेले ऐसे शख्स थे जिन्होंने कहा था कि हमारी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और हमने लारा को सही साबित किया। हम सेमीफाइनल में एकदम साफ सोच के उतरना होगा यह सुनिश्चित करना होगा कि इस मौके का पूरा लुत्फ उठाएं। हमारी इस पर घर यानि अफगानिस्तान में क्या मंजर होगा मैं बयां नहीं कर सकता। हमने सोचा था कि इस पिच 13-135 रन अच्छा स्कोर होगा लेकिन हमने इससे 15 रन कम बनाए। हमें मालूम था कि बांग्लादेश की टीम हम पर जोरदार ढंग से हमला बोलेगी और हमें मालूम था कि हम इसका ही लाभ उठा सकते हैं।हम कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं थी हमे जरूरत थीं बस अपनी योजना को साफ सोच की। हम अपने मुल्क में बस अपने अफगानी लोगों को खुशी देना चाहते थे और हम सभी के बीच चर्चा भी बस यही हुई। हमारी टीम में हर किसी ने शानदार काम किया। टी-20 क्रिकेट में यदि आपके गेंदबाज आपको अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो इससे बीच के ओवरों में मदद मिलती है। हमारे तेज गेंदबाजों ने हमें इस पूरे टी-20 विश्व कप में अच्छी शुरुआत दिलाई। इससे हम बल्लेबाजों पर और ज्यादा दबाव बना सकते हैं। हमारे तेज गेंदबाजों की सोच एकदम साफ थी।’
राशिद खान,
अफगानिस्तान के कप्तान