पपुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा कर अफगानिस्तान सुपर 8 में

Afghanistan enters Super 8 after defeating Papua New Guinea by seven wickets

  • फारूकी व नवीन ने पांच विकेट बांट पपुआ न्यू गिनी को 95 पर किया ढेर
  • अफगानिस्तान की जीत से न्यूजीलैंड हुआ बाहर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी और नवीन उल हक द्वारा नई गेंद से कहर बरपा आपस में बांटे पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने पपुआ न्यू गिनी पर तारुबा (वेस्ट इंडीज) मे शुक्रवार को सात विकेट से हरा लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर रहकर सुपर आठ में स्थान बना न्यूजीलैंड को बाहर कर दिया।अफगानिस्तान की इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम 2014 के बाद पहली बार टी-20 और वन डे क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल में स्थान बनाने से पहले ही बाहर हो गई।

मैन ऑफ द मैच अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (3/16) और नवीन उल हक (2/4) ने नई गेंद से कहर बरपा पपुआ न्यू गिनी को 19.5 ओवर में मात्र 95 रन पर ढेर कर दिया। पपुआ न्यू गिनी के चार बल्लेबाज रनआउट हुए। पपुआ न्यू गिनी के लिए सबसे ज्यादा विकेटकीपर किपलिन दोरिगा(27 रन, 32 गेंद, दो चौके) ने बनाए और उनका बेशकीमती अफगास्तिान केबाएं हाथ के लेग स्पिनर नूर अहमद(1/14) ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर लिया।

गुलबदीन नायब की 36 गेंदों पर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से अविजित49 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए शुक्रवार को पपुआ न्यू गिनी के मैच से पहले के शुरू के दो मैचों में शतकीय भागीदारी करने वाले और दो अर्द्धशतक जड़ने वाले रहमतुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी पहली बार तीसरे ओवर में ही 22 रन पर पैवेलियन लौट गई। इब्राहिम जादरान(0 रन, 7 गेंद) कामिया की गेंद को क्रीज छोड़ उड़ाने निकले और बोल्ड हो गए और गुरबाज (11 रन, 7 गेंद, एक चौका) भी तेज गेंदबाज नओ की गेंद को क्रीज छोड़ उड़ाने निकले और बोल्ड हो गए। अजमतुल्लाह उमरजई (13 रन, 18 गेंद, चौका) वनुआ की मिडल स्टंप पर पिच लेग की ओर घूमी गेंद को उड़ाने निकले और बोल्ड हो गए और अफगानिस्तान ने 8.4 ओवर तीसरा विकेट 55 रन पर खो दिया। नायब ने मोहम्मद नबी(अविजित 16 रन, 23 गेंद, एक चौका) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रनकी असमाप्त भागीदारी की बदौलत अफगानिस्तान के स्कोर को 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना मैच जिता दिया।

हमारी टीम का सुपर 8 में पहुंचना एक शानदार अहसास’
‘हमारी टीम का टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सुपर 8 में पहुंचना एक शानदार अहसास है। हमारी टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंची है। हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों ने स्थितियों से जल्द तालमेल बैठाया और यह वाकई बहुत सुखद है। अपनी टीम में फारूकी जैसे खिलाड़ी का होना हमारे लिए बेहद अहम है। हम खुशकिस्मत है कि फारूकी हमारी टीम में है। शुरू के दो मैचोंं अपनी सलामी जोड़ी के प्रदर्शन से खुश हूं। हम अब सेंट लूशिया में भी अपने इसी अंदाज से खेलना जारी रखेंगे। यह देखना अहम होगा हम वहां की स्थितियों में कैसा खेलते है। हमारी टीम हर किसी में जल्दी स्थितियों से तालमेल बैठाने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि हम सेंट लूशिया में अच्छा खेलेेंगे। -राशिद खान, अफगानिस्तान के कप्तान