सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के शानदार अविजित शतक की बदौलत अफगानिस्तान ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 291 रन का विशाल स्कोर बनाया। अफगानिस्तान ने बेहद गर्मी के बीच खेले गए मैच में आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए। जादरान वन डे विश्व कप के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज गई। इब्राहिम जादरान (अविजित 129 रन,143 गेंद, तीन छक्के,आठ चौके) ने राशिद खान (35 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की मात्र 29 गेंदों में छठे विकेट की 58 रन की असमाप्त तथा रहमत शाह (30 रन, 44 गेंद, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट की 83 की भागीदारी ने अफगानिस्तान को बेहद मजबूत स्थिति में अहम रोल अदा किया।
21 बरस के जादरान की तारीफ करनी होगी उन्होंने अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व खेली और वानखेड़े की पिच की थाह पाने के बाद उसी के मुताबिक अपने स्ट्रोक खेले। जादरान ने जोश हेजलवुड के आठवें और पारी के 44 वें ओवर की अंतिम की गेंद को मिडऑफ पर खेल कर दो रन दौड़ कर 131 गेंद खेल कर सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद जादरान ने अगली 12 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन और बनाए। जादरान की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनकी आलोचना जरूर की जा सकती है लेकिन उन्होंने अकेले ही अफगानिस्तान को पारी को संभाले रखा। ऑस्ट्रेलिया ने बीच के ओवर में विकेट भले ही नहीं लिए लेकिन खासतौर पर जोश हेजलवुड और ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने सधी हुई गेंदबाज जरूर की लेकिन जादरान ने पहले विकेट के लिए अपने सलाम जोड़ीदार रहमतुल्लाह गुरबाज (21 रन, 25 गेंद, दो चौके)के साथ 38 रन, रहमत शाह के दूसरे विकेट के साथ 83 ,कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (26 रन, 43 गेंद, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट 52 तथा अजमतुल्लाह उमरजई(22 रन, 18 गेंद, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट 27 तथा मोहम्मद नबी (12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) के साथ 23 रन की छोटी पर बड़ी भागीदारी की। गुरबाज ने जोश हेजलवुड की कूल्हे तक आई गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर पर मिचेल स्टार्क को कैच थमाया और अफगाानिस्तान ने पहला विकेट 38 रन पर खोया। रहमतशाह ने ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद की पिच तक पहुंचे बिना उसे उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर हेजलवुड को कैच थमाया। गुरबाज और रहमतशाह थोड़ा धैर्य दिखाया होता तो अफगानिस्तान का स्कोर और बेहतर होता। हशमतुल्लाह को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अफगानिस्तान का स्कोर जब 38 वें ओवर तीन विकेट 173 रन कर दिया। अजमतुल्लाह उमरजई तेज अंदाज में खेले और लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद को उड़ाने के फेर में मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। हेजलवुड (2/39) ने मोहम्मद नबी को बोल्ड कर अफगानिस्तान का स्कोर 46 वें ओवर में पांच विकेट पर 233 कर दिया।
‘ वन डे विश्व कप में पहला शतक जडऩा बेहतरीन अहसास’
अफगानिस्तान के लिए वन डे विश्व कप में पहला शतक जडऩा बेहतरीन अहसास है। मैंने इस टूर्नामेंट के लिए बेहद कड़ी मेहनत की। मैं पाकिस्तान के खिलाफ शतक पूरा करने से चूक गया थाि लेकिन मैंने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिर विश्व कप में शतक बनाने की मेरी हसरत पूरी हो गई। मैंने कोचिंग स्टाफ से बातचीत की और उनसे कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं अगले दो तीन मैचों में अपना शतक पूरा कर लूंगा। पिच अच्छी रही और गेंद बल्ले पर आ रही थी। मैंने महसूस किया कि यदि हम अच्छी भागीदारियां करने के साथ विकेट बचा कर रखेंगे तो हम 330 रन तक बना सकते हैं लेकिन हमने कुछ विकेट गंवा दिए और जैसी बढिय़ा भागीदारियां चाहते थे वैसी नहीं कर पाए। पारी के आखिर में राशिद भई बहुत बढिय़ा खेले। हमारे पास हर प्रतिद्वंद्वी के लिए योजना है और हमारा लक्ष्य ऐसा बड़ा स्कोर बनाना था। मंगलवार के मैच से पहले मेरी सचिन तेंडु़कर के साथ बढिय़ा बातचीत हुई और उन्होंने हमारे साथ अपना अनुभव साझा किया। मैंने मंगलवार के मैच से पहले कहा था कि मैं सचिन तेंडुलकर की तरह बल्लेबाजी करूंगा और इससे मुझे बहुत उर्जा और आत्मविश्वास मिला।