- तेज गेंदबाज बुमराह ने रफ्तार के साथ धार दिखा चटकाए चार विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/39) की रफ्तार के साथ दिखाई धार के बावजूद कप्तान बाएं हाथ के हशमतुल्लाह शाहिदी( 80 रन, 88 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) और अजमतुल्लाह ओमरजई (62 रन, 69 गेंद, चार छक्के, दो चौके) की शुरू के तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बाद आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप मैच में जवाबी हमला बोलते हुए चौथे विकेट की मात्र 128 गेंद में मात्र 121 रन की तेज भागीदारी की बदौलत टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने वाले अफगनिस्तान ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फिरोजशाह कोटला की सपाट पिच पर भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया (2/43) ने रहमतुल्लाह गुरबाज (21 रन, तीन चौके, एक छक्का) को धीमे बाउंसर पर शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई को धीमी गेंद पर बोल्ड उनकी और कप्तान शाहिदी की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ अफगानिस्तान को विशाल स्कोर बनाने से रोक दिया। अफगानिस्तान का ओमरजई को बल्लेबाजी में नबी से उपर पांचवें नंबर पर भेजने का फैसला खासा कारगर रहा।
जसप्रीत बुमराह ने अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22 रन, 28 गेंद, चार चौके) को आउट कर भारत के पहली कामयाबी दिलाने के बाद मारधाड़ वाले ओवरों में अपने दूसरे स्पैल में अपने छठे नजीबुल्लाह जादरान(2) को विराट कोहली के हाथों और इससे अगले ओवर में मोहम्मद नबी (19 रन, एक चौका , 27 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट और फिर अपने दसवें व अंतिम तथा पारी के अंतिम पूर्व की पहली गेंद पर खतरनाक होते दिखे राशिद खान (16 रन, 12 गेंद, एक चौका, एक छक्का) पर स्वीपर कवर पर कुलदीप यादव के हाथों लपकवाया। दरअसल जडेजा और कुलदीप दोनों ही राशिद के कैच के लिए दौड़े लेकिन अंतत कुलदीप ने अपने दूसरे प्रयास में गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं जमकर खेल रहे अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (1/40) ने रिवर्स स्वीप करने पर मजबूर कर एलबीडब्ल्यू आउट किया। शार्दूल ठाकुर ने रहमत शाह (16) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
अजमतुल्लाह ओमरजई ने संभल कर आगाज करने के अचानक गियर बदला और खासतौर पर बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के पांचवें ओवर में दो छक्के जड़ कुल 14 रन लिए और फिर बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा को निशाने लिया। ओमरजई ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिद ने 118 गेंदों में चौथे विकेट की शतकीय भागीदारी कर अफगानिस्तान की पारी संभाली। बर्डथे बॉय हार्दिक पांडया ने अपने दूसरे स्पैल के पहले ओवर में चतुर गति परिवर्तन से तूफानी अंदाज पकड़ चुके ओमरजई (62 रन, 69गेंद, चार छक्के, दो चौके )को धीमी गेंद से छकाया और गेंद उनके बल्ले को छका कर उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई और इसके साथ ही उनके कप्तान हशमतुल्लाह के साथ खतरनाक होती भागीदारी के 35 ओवर में टूटने से अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 184 रन हो गया।ओमरजई(50 रन, एक छक्का, 62 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अपना अद्र्बशतक पारी के 32 वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर दो रन लेकर पूरा किया और अफगाानिस्तान के स्कोर तीन विकेट पर 161 रन पर पहुंचाया। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले हार्दिक की गेंद को स्लैश कर चौका जड़ अपना अद्र्धशतक 57 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से पूरा किया और इससे ठीक पहले उन्होंने एक रन जोड़ कर ओमरजई के साथ शतकीय भागीदारी पूरी की थी।
बर्थडे बॉय भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया के तीसरे ओवर में तेज बाउंसर को हुक करने की कोशिश में रहमतुल्लाह गुरबाज (21 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने हुक करने की कोशिश की इस पर डीप फाइन लेग पर मैदान से बाहरी गेंद को शार्दूल ठाकुर ने लपका वापस भीतर मैदान की ओर उछाल शानदार कैच लपक कर अफगानिस्तान का स्कोर 12.4 ओवर में दो विकेट पर 63 रन कर दिया। गुरबाज ने आउट होने से पहले अफगानिस्तान की पारी का पहला छक्का शार्दूल के पहले ओवर में जड़ा था। रहमत शाह (16 रन, 22गेंद, तीन चौके) अगले ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंद ड्राइव करने में चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित इस पर रहमत ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला यही रहा और अफगानिस्तान का स्कोर 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन हो गया। मजबूत शुरुआत करने की कोशिश करती दिखती अफगानिस्तान की टीम ने पहले पॉवरप्ले में 10 ओवर मे मात्र ं इब्राहिम जारदान का विकेट खोकर 48 रन बनाने के बाद अगले 3.1 ओवर में 15 रन और जोड़ कर पहले रहमतुल्लाह गुरबाज और फिर रहमत शाह के विकेट गंवा मुश्किल में पड़ गई। एक संयोग यही रहा कि हार्दिक और शार्दूल ने अपना अपना पहला विकेट अपने अपने तीसरे ओवर में लिया। अफगानिस्तान से दसवें से 20 ओवर के बीच दो विकेट खोए और मात्र 35 रन जोड़े इससे अगले यानी 20 से 30 ओवर में अफगानिस्तान ने सबसे तेज 64 रन जोड़ अपने स्कोर को तीन विकेट पर 147 रन पर पहुचाया और इस दौरान अजमतुल्लाह ओमरजई और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिद ने भारत के दोनों स्पिनरें कुलदीप यादव और रवींद्र $जडेजा को खासा निशाना बनाने के साथ बुधवार को बराबर शॉर्ट गेंद करने वाले तेज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदों की जमकर धुनाई कर खूब चौके जोडे। अफगानिस्तान ने शुरू पहले दस ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन बनाए थे।
अफगानिस्तान ने पहले 50 रन 62 गेंदों और 100 रन 24 ओवर में पूरे किए। ओमरजई ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के पांचवें और पारी के 24 वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर छक्का तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की भागीदारी कर अफगानिस्तान की पारी को मजबूती दी। कुलदीप ने अपने पांचवें में दो छक्कों सहित 14 रन दिए और उनका पहला स्पैल रहा 5-0-23-0 ।
भारत के लिए गेंदबाजी आक्रमण का आगाज अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली गेट छोर से किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानस्तिान की पारी का आगाज किया। बुमराह ने अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों के खिलाफ ऑफ स्टंप या उससे कुछ बाहर गेंद रखी। बुमराह को ऑफ स्टंप के जरा बाहर गेंद कराने का लाभ मिला और उनके चौथे ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा ही बाहर निकली गेंद को आक्रामक अंदाज में आगाज करने वाले सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान(22 रन, 28 गेंद, चार चौके) ने रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में जा समाई और अफगानिस्तान ने पहला विकेट 6.4 ओवर में 32 रन पर खो दिया। बुमराह का स्पेल रहा 4-0-9-1 । उनके शुरू के चार ओवर में मात्र एक चौका इब्राहिम जादरान ने उनकी गेंद को दूसरी स्लिप के उपर से तेज स्लैश कर जड़ा। बुमराह की जगह गेंद दिल्ली गेट छोर से बर्थडे बॉय हार्दिक पांडया ने संभाली। मोहम्मद सिराज ने गेंद को आगे रखकर जादरान और गुरबाज को ड्राइव करा आउट करने की कोशिश में अपने ेशुरू के चार ओवर में छह चौके खाए कवर और मिडविकेट के बीच से खाए। अफगानिस्तान के लिए पारी का पहला छक्का शार्दूल ठाकुर की गेंद को उनके पहले ही ओवर में गुरबाज ने मिडविकेट के उपरसे उड़ा कर लगाया। अफगानिस्तान ने अपने 50 रन 10.2 ओवर में पूरे किए तब गुरबाज 21 और रहमत शाह पांच रन पर थे।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिद ने पहले मैच में बांग्लादेश से छह विकेट से हारने वाली टीम ही बरकरार रखी। वहीं फिरोजशाह कोटला की पिच पर वन डे विश्व कप के इतिहास का दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 754रन के रिकॉर्ड को देखकर हुए भारत ने अपनी एकादश में एक बदलाव कर ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर सहित चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया।