लम्बे इंतज़ार के बाद बारां में आज से मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक कार्य शुरू

After a long wait, academic work starts in the Medical College in Baran from today

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बारां : बारां जिलेवासियों को कई सालों बाद मेडिकल कॉलेज शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया। बारां मेडिकल कॉलेज में पहला सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सत्र शुरू होने पर 14 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की वाइट कोट सेरेमनी हुई।

प्राचार्य डॉ. सीपी मीना ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स द्वारा शांति का प्रतीक सफेद कोट पहनकर निष्ठा पूर्वक अध्ययन एवं मेडिकल के क्षेत्र में सेवा की शपथ ली। प्रिंसिपल डॉ. सीपी मीना ने बताया जिला प्रशासन, विभागीय टीम के प्रयासों में मेडिकल कॉलेज को पिछले दिनों 100 सीटों के लिए एलओपी मिल सकी है। एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने पर अब तक सैकंड काउंसिलिंग से कुल 78 स्टूडेंट्स मिले है। वहीं तीसरे चरण की काउंसलिंग चल रही है। आगामी दिनों में और भी स्टूडेंट्स मिलने की उम्मीद है।

बारांवासियों में भी मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर काफी खुशी का माहौल है । पहले दिन नव आगंतुक मेडिकल स्टूडेंट्स और अभिभावकों का स्वागत सम्मान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर रोशिताश सिंह तोमर, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, प्रिंसीपल डॉ. सीपी मीना, अधीक्षक डॉ. नीरज शर्मा समेत फेकल्टी आदि मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में मेडिकल स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित करवाई की गई। साथ ही प्रिंसिपल डॉ. मीणा ने स्टूडेंट्स को चारक शपथ दिलवाई गई। इसके बाद स्टूडेंट्स को फेकल्टी की ओर से विषयों की जानकारी गई।