पैरानॉर्मल से ब्लैक ह्यूमर तक: विवेक शर्मा के सिनेमाई विज़न की नई उड़ान
मुंबई (अनिल बेदाग) :‘भूतनाथ’ जैसी यादगार और पारिवारिक फिल्म देने वाले निर्देशक विवेक शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने बैनर फिल्मजोन क्रिएशन के तहत उन्होंने एक साथ तीन नई फिल्मों की घोषणा की है, जिनकी खासियत है—रेयर और यूनिक सब्जेक्ट, मनोरंजन के साथ सामाजिक संकेत और साफ-सुथरी पारिवारिक ट्रीटमेंट। विवेक के मुताबिक, इन फिल्मों में पैरानॉर्मल, कॉमेडी और ब्लैक ह्यूमर का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा, और खास बात यह है कि इनमें से दो फिल्मों में वह खुद लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
पहली फिल्म ‘सरायपाली का वो घर’ एक सच्ची घटना से प्रेरित पैरानॉर्मल कहानी है। यह फिल्म सिर्फ डर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें गहरा इमोशन और ड्रामा भी होगा। विवेक का कहना है कि यह प्रोजेक्ट जल्द ही फ्लोर पर जाएगा और दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा।
दूसरी फिल्म ‘क ख ग घ नंगा’ अपने अनोखे टाइटल की तरह ही अलग सोच वाली कॉमेडी है। हिंदी वर्णमाला के अक्षरों पर आधारित यह कहानी किसान परिवार और शहरी सोच के टकराव को हास्य के जरिए दिखाती है। फिल्म में 15 बच्चे, न्यू टैलेंट और कुछ बड़े सितारे नजर आएंगे, और इसमें भी विवेक मुख्य भूमिका में होंगे।
तीसरी फिल्म ‘चुल्लू भर पानी’ एक ब्लैक ह्यूमर कॉमेडी है, जो पानी की समस्या से जूझते एक गांव की कहानी कहती है। ग्रामीणों की मासूम नादानियां और उनके मज़ेदार समाधान इस फिल्म को खास बनाते हैं।
गौरतलब है कि विवेक शर्मा इससे पहले ‘भूतनाथ’, ‘कल किसने देखा’ और ‘अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी पहचान हमेशा ऐसी कहानियों से रही है, जो मनोरंजन के साथ सोच भी देती हैं। विवेक का दावा है कि फिल्मजोन क्रिएशन से हर साल दो बेहतरीन पारिवारिक फिल्में आएंगी—जहां नए टैलेंट को मंच मिलेगा और दर्शकों को मिलेगा साफ, सशक्त और यादगार सिनेमा।





