रविवार दिल्ली नेटवर्क
श्रीगंगानगर : दीपावली के बाद राजस्थान के शहरो की खराब हुई आबोहवा, श्रीगंगानगर प्रदूषण के मामले में देश में दूसरे नंबर पर, पराली नहीं जलाने की अपील दीपावली के बाद राजस्थान के शहरो की आबोहवा खराब हो गयी है. हालत यह है कि प्रदूषण के मामले में राजस्थान के तीन शहर देश में टॉप टेन में हैं. यही नहीं श्रीगंगानगर देश में दुसरे नंबर है. हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुँच गया है.
आज सुबह श्रीगंगानगर का AQI 315 दर्ज किया गया है। डाक्टरों की माने तो इस प्रदूषण का कारण दीपावली के दौरान जलाये गए पटाखे, पंजाब और पाकिस्तान में जलाई जा रही पराली और बढ़ते वाहनों का प्रयोग है. पिछले वर्ष भी इन दिनों में हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुँच गया था. इस प्रदूषण के कारण सांस में तकलीफ, न्यूमोनिया के रोगी, सीओपीडी आदि के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. डाक्टरों ने इसके लिए लोगो को बिमारी होने पर तुरंत इलाज के लिए अपील की है. एहतियात के तौर पर मास्क का प्रयोग करने की भी सलाह दी गयी है ताकि खराब हवा सीधे फेफड़ो में ना जा सके. इसके साथ साथ पराली को नहीं जलाने के अपील की गई है