पिछडऩे के बाद द. कोरिया ने पाक से मैच ड्रॉ कराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : विंगर अब्दुल राणा और अब्दुल शाहिद की लिंकमैन के रूप में खेल अपने अनुभवी कप्तान उमर बुट्टïा के बेहतरीन अभियानों पर दोनों छोर से हमले बोल कर मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की मजबूत घेरेबंदी को तोडऩे की रणनीति पाकिस्तान के बहुत काम आई। 19 बरस के अब्दुल शाहिद के मैच 18 वें मिनट में अब्दुल राणा के पास पर दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत पाकिस्तान ने बढ़त ली लेकिन जिहुन यांग के खेल खत्म होने के सात मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ,चेन्नै 2023 में एक-एक गोल की बराबरी पर रोक अंक बांटे। पाकिस्तान ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए बढ़त और बराबर दबाव बनाने के बावजूद जीत का मौका गंवा दिया। दक्षिण कोरिया ने मैच में मिले आठ में एक पेनल्टी कॉर्नर पर पेनल्टी स्ट्रोक हासिल कर बराबरी का गोल करने के अलावा बाकी एक का भी उपयोग नहीं किया। दक्षिण कोरिया ने पिछडऩे के बाद बृहस्पतिवार जापान पर 2-1 की तरह जीत हासिल करने में नाकाम रही। दक्षिण कोरिया के दो मैचों के बाद चार अंक हैं जबकि पाकिस्तान ने इस ड्रॉ के साथ पहला अंक हासिल किया।

मलयेशिया की लगातार दूसरी जीत: अबू कमल अजरई के दो तथा फैजल सारी ,फिरहान अशरी और नजमी जजलान के एक-एक गोल की बदौलत मलयेशिया ने एक गोल से पिछडऩे के बाद चीन को यहां 5-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर दो मैचों से छह अंक हासिल कर लिए। मलयेशिया ने पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को पहले मैच में 3-1 से हराकर आगाज किया चिर परिचित अंदाज में जवाबी हमला बोल वेनहुई ई के पास पर डी के भीतर पहुंच चोंगकोन चेन ने जोरदार वॉली जमा मैच के चौथे मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर चीन को 1-0 से आगे कर दिया। चीन का यह गोल बस पानी का बुलबुला साबित हुआ। फैजल सारी ने मैच के 11 वें मिनट पेनल्टी कॉर्नर तथा अबू कमल अजरई चार मिनट बाद और 45 वें मिनट में लगातार दो गोल कर मलयेशिया को 3-1 से आगे कर दिया। फिरहान अशरी ने चौथे क्वॉर्टर के चौैथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर और नजमी जजलान ने आखिरी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मलयेशिया को 5-1 से मैच जिता दिया।