पंजाब की सरज़मीं पर नई दमक के साथ आईं किशोरी शाहाणे विज
मुंबई (अनिल बेदाग) : हिंदी और मराठी फ़िल्मों की लोकप्रिय स्टार किशोरी शहाणे विज हाल ही में पहली बार पंजाब पहुंचीं, वेब सीरीज़ “सजदा” की शूटिंग के लिए। अमृतप्रीत के निर्देशन में शूट हो रही यह वेब सीरीज़ पंचकूला के पास एक आलीशान फ़ार्महाउस में फ़िल्माई जा रही है, जहां किशोरी एक ताकतवर, अमीर, प्रभावशाली और फिटनेस-फ्रीक महिला की भूमिका निभा रही हैं—एक ऐसी स्त्री जो हर जगह अपनी हुकूमत पसंद करती है।
पंजाब आने का उनका यह पहला अनुभव बेहद सुखद रहा। मुस्कुराते हुए वे बताती हैं, “जब मुझे बताया गया कि यह राजनीतिक–रोमांटिक ड्रामा है और इसकी शूटिंग पंजाब में होगी, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। मेरे पति दीपक पंजाब से हैं, उनसे पंजाब और यहां की संस्कृति के बारे में बहुत सुना था। यहां आकर मेहमाननवाज़ी, संस्कृति और पंजाब के खाने ने दिल जीत लिया। डाइट प्लान तो गया परवाह में, लेकिन देसी पंजाबी खाना खाकर मज़ा आ गया।”
किशोरी के करियर की अगली बड़ी एंट्री भी तैयार वेब सीरीज़ “कितने आदमी थे”। खास बात यह है कि इसे उनके पति दीपक विज प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं। किशोरी बताती हैं, “यह एक रस्टिक, रफ, गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित ड्रामा है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी है। इसमें मैं एक गांव की महिला का किरदार निभा रही हूं। शूट 2026 की शुरुआत में शुरू होगा। अब तक मैंने दस वेब सीरीज़ की हैं, लेकिन कह सकती हूं ‘कितने आदमी थे’ मनोरंजन का पूरा पैकेज होगा। बस इंतज़ार कीजिए।”
किशोरी का बेटा बॉबी विज भी अभिनय क्षेत्र में क़दम जमा रहा है। एक मां के रूप में वे बेहद भावुक और खुश हैं। किशोरी का मानना है कि वे अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। उनकी हालिया मराठी फ़िल्म “स्मार्ट सुनबाई” रिलीज़ हुई है और उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हो रही है। वहीं “सजदा” में पंजाबी कलाकारों से मिली तारीफों और ऑफर्स ने पंजाबी सिनेमा के दरवाज़े भी खोल दिए हैं।
वे मुस्कुराकर कहती हैं, “अगर कोई अच्छा ऑफर आया तो मैं पंजाबी फ़िल्में भी जरूर करूँगी। क्यों नहीं? मेरे लिए हर अच्छा किरदार एक सेलिब्रेशन है।” किशोरी शाहाणे विज आज फ़िल्में, टीवी सीरियल और वेब सीरीज़ — तीनों प्लेटफॉर्म पर बराबरी से दमदार मौजूदगी रखती हैं। और उनके मुताबिक यही उनका सबसे सुनहरा समय है। अंदाज़ साफ़ है—किशोरी जहां जाती हैं, एक नया अध्याय खुद बनकर सामने आता है। अब पंजाब से यह नया अध्याय कब और कैसे बड़ा धमाका करता है, इस पर दर्शकों की नज़रें टिकी हैं।





