भारत सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में तीसरा व आखिरी वन डे जीत सम्मान बचाने उतरेगा

After losing the series, India will look to salvage honour by winning the third and final ODI against Australia in Sydney

  • ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारत का सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से जीतने
  • भारत आखिरी वन डे में कुलदीप व प्रसिद्ध को उतार सकता है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : शुभमन गिल की अगुआई में भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया से शुरू के दो वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हार कर तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज 0-2 से पिछड़ कर गंवा चुका है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में सीरीज का तीसरा और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच जीत कर सम्मान बचाने उतरेगा। भारत के कप्तान शुभमन गिल की कोशिश सिडनी में शनिवार को बड़ी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को तीसरा वन भी जीतने से रोक भारत का सूपड़ा साफ करने से रोकने की होगी। सिडनी में शनिवार को तीसरे वन डे में मौसम साफ और सुहावना रहने की उम्मीद है। हाल ही में सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच पर गेंद हाल ही में बहुत घूमती दिखी है। बावजूद इसके सिडनी के मैदान पर स्पिनरों की भूमिका खासी अहम रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सिडनी की पिच बहुत रास आती है। ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर पिछले लगातार छह वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीत चुका है।

टेस्ट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके अब केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2027 में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए और शुभमन गिल के बतौर कप्तान अपनी दावेदारी बनाए रखने के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वन डे क्रिकेट सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करना जरूरी था। रोहित शर्मा एडिलेड में दूसरे वन डे में शुरू में संघर्ष करने के बाद अपने पुराने स्टांस पर वापस खेलने लौटने वाले उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अर्द्धशतक जड़ अपनी कुछ रंगत दिखाने में कामयाब रहे। वहीं विराट कोहली शुरू के दोनों वन डे में भी खाता खोलने में नाकाम रहे और इस पर उनके आलोचकों ने कहना शुरू कर दिया कि उनकी यह भारत के लिए आखिरी सीरीज है लेकिन यह हकीकत यह है कि यह कहना जल्दबाजी होगी।

बदलाव के दौर से गुजर रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो साल बाद होने वाले वन डे विश्व कप के लिए नए विकल्पों को अभी से आजमाना शुरू कर दिया है। भारत के कप्तान शुभमन गिल उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को खासतौर पर बेहद नपी तुली सधी तेज गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के लंबे कद के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खिलाफ मौजूद वन डे सीरीज के शुरू के दो मैचों में खासा जूझना पड़ा है। भारत के लिए हालांकि एडिलेड में सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रन की बेहतरीन पारियां खेली लेकिन बावजूद इसके भारत 300 रन तक के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया। अभी भी फिट होने के लिए जूझ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के उपलब्ध न होने से भारत अपनी सही एकादश चुनने के लिए जूझ रहा है। साथ ही भारत के कप्तान शुभमन गिल और चीफ कोच गौतम गंभीर की विशेषज्ञ बल्लेबाजों और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव जैसे खालिस गेंदबाजों की बजाय वाशिंगटन सुंदर व नीतिश रेड्डी जैसे ऑलराउंडरों और बतौर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह देने के लिए आलोचकों के निशाने पर है। ऐसे में भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन डे में सुंदर और नीतिश रेड्डी में किसी एक की जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को उतारने की सोच सकता है।

मौजूदा सीरीज के शुरू के दो वन डे मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहने वाले भारत और दुनिया के सर्वकालीन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान में फिलहाल दूसरे नंबर पर चल रहे कुमार संगकारा के पीछे छोड़ने के लिए 54 रन की और दरकार है। भारत 2021-22 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से लगातार चार मैच हारने के बाद से कभी भी लगातार चार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारत से 16 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मच जीते हैं जबकि मात्र दो मैच हारे हैं। ऑ्स्ट्रेलिया की कोशिश भारत के खिलाफ इस मैदान पर इसी तरह अपना दबदबा बनाए रखने की होगी। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने वन डे कप्तान के रूप में पर्थ में पहले वन डे में दस और एडिलेड में 9 रन ही बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए रेनशॉ ने एडिलेड में दूसरे वन डे में सही वक्त पर सही पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए आराम देकर नाथन एलिस और ऑलराउंडर जैक एडवडर्स को एकादश में शामिल करने की बाबत सोच सकता है। जोश इंग्लिश शुरू के दो वन डे से बाहर रहने के बाद सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की टीम से जुड़ जरूर गए है लेकिन मांसपेशी में आए खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें अपनी एकादश में शामिल करने की संभावना कम है। भारत की तरह वन डे बदलाव के दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके नौजवान खिलाड़ियों कूपर कोनॉली, मिचेल ओवन, मेट शॉर्ट और मै्थ्यू रेनशॉ ने एडिलेड में सीरीज का दूसरा मैच जिताने में बल्ले से गेंद से दमदार प्रदर्शन कर अहम रोल अदा किया। ऑस्ट्रेलिया को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की जगह उनके विकल्पों की तलाश है।

मैच का समय : सुबह नौ बजे से