अयोध्या पहुंचकर खतौली विधायक “मदन भैया” ने किए रामलला के दर्शन

After reaching Ayodhya, Khatauli MLA "Madan Bhaiya" had darshan of Ramlala

दीपक कुमार त्यागी

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा से आरएलडी के विधायक “मदन भैया” ने आज अयोध्या पहुंचकर के हनुमानगढ़ी और राम मंदिर और रामलला के दर्शन किए। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त मदन भैया के राम मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंचने पर कई तरह की चर्चाएं सामने आई थीं लेकिन सच्चाई यह थी कि उन्ही दिनों “मदन भैया” विधायक ने अपने पैतृक गांव जावली में अपनी निजी भूमि पर बनाए एक भव्य मंदिर की मूर्ति स्थापना कराई थी। जिस वजह से उस वक्त राम मंदिर के दर्शन करने नहीं पहुंच सके थे।

विधायक “मदन भैया” ने रामलला की मूर्ति के सामने प्रदेश, देश और दुनिया में अमन और शांति और भाईचारा कायम रहने के लिए प्रार्थना की। मदन भैया ने कहा कि जिस तरह श्री रामचन्द्र जी और बाकी भाइयों के बीच दिली प्यार और आत्मिक संबंध था इसी तरह प्रदेश के सभी जाति वर्गों में आपसी भाईचारा बना रहे। “मदन भैया” ने भव्य मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अयोध्या उत्तर प्रदेश का एक बड़ा पर्यटक स्थल बन चुका है, जहां लोग सालों साल राम मंदिर के दर्शन करने आते रहेंगे। इसके अतिरिक्त यहां माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आदेश अनुसार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर भी मस्जिद का निर्माण कार्य चल रहा है। इस तरह भविष्य में अयोध्या नगरी भाईचारे की मिसाल कायम करेगी।