संभल हिंसा के बाद अब पुलिस ने संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की

After Sambhal violence, police has now intensified action against suspects and accused

रविवार दिल्ली नेटवर्क

संभल : संभल हिंसा के बाद अब पुलिस ने संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को पुलिस ने दीपा सराय इलाके में 13 घरों में ताबड़तोड़ दबिश की। सपा सांसद के इलाके में पुलिस ने करीब 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मौके से भारी तादाद में स्मैक और तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं। संभल हिंसा के बाद पुलिस जांच में जो नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस की दबिश लगातार जारी है।

सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने दो थानों के अलावा आरएएफ-आरआरएफ के साथ दीपा सराय इलाके में दबिश दी। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा चेकिंग के दौरान तीन दर्जन वाहनों का चालान किया गया है, जबकि चार गाड़ियां सीज की गई हैं।