रविवार दिल्ली नेटवर्क
- सराह के बाद योल आर्मी एरिया में बढ़ी तेंदुए की मूवमेंट
- ड्यूटी के दौरान आर्मी जवान ने रिकॉर्ड की तेंदुए की मूवमेंट
धर्मशाला : धर्मशाला के सराह के बाद अब योल एरिया में तेंदुआ देखा गया है। जिससे कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले कल (बुधवार) आर्मी एरिया योल में एक तेंदुआ देखे जाने को सूचना आर्मी ऑफिसर ने दी थी और एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में तेंदुए को मूवमेंट देखी गई है।
वन विभाग धर्मशाला के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा ने कहा कि आर्मी एरिया में दीवार के साथ काटी गई झाड़ियों के पास तेंदुए को मूवमेंट रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने कहा कि बरसात में जंगल में झाड़ियां ज्यादा फैल जाती हैं, जिस पर तेंदुआ जंगल से निकल कर खुली जगह की ओर आ जाता है और सुबह और शाम को तेंदुए की मूवमेंट रहती है। उन्होंने कहा कि आर्मी एरिया में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने तेंदुए की मूवमेंट रिकॉर्ड की थी, यह सुबह 4 बजे तक का था।
सुमित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में तेंदुए को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार वन विभाग की टीमों द्वारा संबंधित क्षेत्र में गस्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि तेंदुआ इंसान के पास आने से गुरेज करता है।