अजय कुमार
लखनऊ : महाकुंभ क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व जमीन बंटवारे को लेकर साधू-संतो के बीच तकरार को खत्म करते हुए महाकुंभ प्रशासन ने दस प्रमुख अखाड़ों को जमीन आवंटित कर दी है। सभी अखाड़ो को 20 फीट जमीन बढ़ाकर दी गई है।अखाड़ों को जमीन के आवंटन की तैयारी के साथ मेला बसाने की तैयारी शुरू हो गई है। आज मंगलवार से टेंट आदि भी लगने लगे हैं। मेला प्रशासन ने कहा था कि अखाड़ों को पिछले कुंभ के बराबर ही जमीन आवंटित की जाएंगी। इसका विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया था। लेकिन अखाड़े 25 प्रतिशत ज्यादा जमीन मांग रहे थे। इसे लेकर गतिरोध बना रहा था,जो सुलझा लिया गया है।
इस बीच मेला प्रशासन ने अलग-अलग अखाड़ों के संतों से मुलाकात की और स्थिति से अवगत कराया। इसी क्रम में भूमि आवंटन से पहले सोमवार सुबह अखाड़ों के बीच सहमति बनने के बाद अपर मेलाधिकारी दयानंद एवं विवेक चतुर्वेदी समेत अन्य अफसर भी वहां पहुंच गए। बैठक में हुए निर्णय से अफसरों को प्रतिनिधियों की मौजूदगी में झूसी की तरफ निर्धारित स्थान पर जमीन आवंटित की गई। पहले दिन संन्यासी और उदासीन के 10 अखाड़ों को जमीन आवंटित की गई। अखाड़ों ने अपने खंटू भी गाड़ दिए।