भारत पहले टेस्ट में जीत से छह विकेट दूर, जीत के बांग्लादेश को 357 रन की और जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऋषभ पंत के दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद ’दूसरा जीवन‘ पाने के बाद टेस्ट में वापसी कर जड़े छठे तथा शुभमन गिल के पांचवें और लगातार दूसरे टेस्ट शतक के साथ चौथे विकेट की 167 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नै के एमए चिदाम्बरम स्टेडियम में शनिवार को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के 50 मिनट बाद अपनी दूसरी पारी 64 ओवर में चार विकेट पर 287 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी। शुभमन गिल 176 गेंद खेल कर चार छक्कों और दस चौकों की मदद से 119 और केएल राहुल 19 गेंद खेल कर 21 रन बनाकर अविजित रहे। ऋषभ पंत 128 गेंद, चार छक्कों और 14 चौकों की मदद से 109 रन की बेहतरीन पारी खेल ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद ही उन्हें ही लंच के बाद कैच थमा चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। भारत ने पहली पारी के 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पहली पारी दूसरे दिन खेल के आखिरी सत्र में 149 रन पर समेट कर 227 रन की बढ़त हासिल की थी।
पहली पारी में शतक जड़ने वाले चेन्नै के अपने चहेते भारत के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन(3/63) के चायकाल के बाद लगातार चटकाए तीन विकेट की बदौलत कप्तान नजमल हुसैन शातों के जवाबी हमला बोल जड़े अविजित अर्द्धशतक के बावजूद जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी मेहमान बांग्लादेश की टीम कम होती रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल अंपायरों द्वारा 37.2 ओवर में खत्म करने के समय अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 158 रन बना हार टालने के लिए जूझती नजर आई। तब कप्तान शांतो 60 गेंद खेल कर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 51 और शाकिब अल हसन 14 गेंद खेल कर पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। पहले टेस्ट में अभी पूरे दो दिन का खेल बाकी है भारत को जीत से छह विकेट दूर है। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए अभी भी 357 रन और बनाने हैं जबकि दूसरी पारी में उसके मात्र छह विकेट हैं। भारत द्वारा जीत के लिए रखे पहाड़ के से लक्ष्य का पीछा करने के लिए जवाबी हमले की बांग्लादेश की जवाबी हमले की रणनीति आंशिक रूप से सफल रही है। भारत ने अभी भी पहले टेस्ट पर मजबूती से अपनी पकड़ बनाई हुई है।
सदाबहार जसप्रीत बुमराह ने चायकाल के बाद अपने दूसरे और पारी के 17 वें ओवर में जवाबी हमला बोलने के अंदाज में उतरे सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (33 रन, 47 गेंद, एक छक्का, पांच चौके ) अपने शरीर से दूर ड्राइव करने गए और उनके बल्ले को लग कर उछली गेंद को गली में यशस्वी जायसवाल ने लपक पैवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश ने जाकिर के रूप में दूसरी पारी में अपना पहला विकेट चायकाल के बाद 62 रन के स्कोर पर खोया। यह विकेट खुद बुमराह और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दोनों छोर से बनाए दबाव का नतीजा था। बांग्लादेश के कप्तान नजमल हसन शांतो ने भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को निशाना बना उनके सातवें ओवर की पहली गेंद पर छक्का और आठवें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद एक रन लिया। चेन्नै के अपने चहते ऑफ रविचंद्रन ने चायकाल के बाद कुछ जमते दिखते शादमान इस्लाम ( 35 रन, 68 गेंद, तीन चौके )की हल्की स्पिन हो भीतर आती गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा दूसरी पारी में अपना पहला विकेट ले 22 वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट 86 करने के बाद मोमीउल हक (13 रन, 24 गेंद, 3 चौके) को तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद पर बोल्ड करने के बाद सबसे अनुभवी मुशफिकुर रहीम (13 रन, 1 छक्का, एक चौका) को फ्लाइट से हवा में मात दे बड़ा स्ट्रोक खेलने पर मजबूर कर मिडऑफ पर केएल राहुल के हाथों कैच करा दूसरी पारी में लगातार तीसरा विकेट चटका बांग्लादेश का स्कोर दूसरी पारी में चार विकेट पर 146 कर दिया। बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने चायकाल से पहले एक छक्के और सात चौकों की मदद से 54 में से 34 रन बाउंड्री से ही बनाए।
ऋषभ पंत ने लंच के करीब आधा घंटा संयम के साथ नियोजित आक्रमण करते हुए पारी के 55वें शाकिब अल के 11 वे ओवर में लॉन्ग ऑफ पर पुश कर करीब 124 गेंद खेल चार छक्कों और 11 चौकों की मदद से टेस्ट करियर में वापसी करते हुए अपने करियर का छठा टेस्ट पूरा शतक पूरा किया। ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना के बाद अपने सबसे प्रिय फॉर्मेट टेस्ट करियर में वापसी चेन्नै में वापसी पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी की उनके सबसे प्रिय ’घरेलू‘ मैदान पर ही उनकी तरह भारत के लिए टेस्ट मैचों में छह शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऋषभ पंत (109 रन, 128 गेंद, चार छक्के, 13 चौके) शतक अगले ओवर में मेहदी हसन मिराज की दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली धीमी रही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा आउट हो गए। ऋषभ पंत के आउट होने के पांच ओवर बाद शुभमन गिल ने मेहदी हसन मिराज की गेंद मिडऑफ के करीब से निकाल कर एक रन दौड़ अपना पांचवां टेस्ट शतक 161 गेंद खेल चार छक्कों और 9 चौकों की मदद से पूरा किया।
शुक्रवार को विकेटों के पतझड़ के बीच कुल 17 विकेट गिरे थे वहीं शनिवार को कुल पांच विकेट ही गिरे।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भारत की दूसरी पारी शनिवार सुबह तीन विकेट पर 81 रन से आगे शुरू की। शुभमन गिल ने 33 और ऋषभ पंत ने 12 रन से आगे खेलना शुरू किया। बांग्लादेश के लिए शनिवार को गेंदबाजी का आगाज पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले हसन महमूद के साथ साथ ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने की। शुभमन गिल ने पारी के 30 वें और मेहदी हसन के दसवें ओवर में अपने दूसरा छक्का जड़ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। शुभमन ने अपना अर्द्धशतक 79 गेंद खेल कर दो छक्कों की मदद से पूरा किया। ऋषभ पंत ने भी ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की फ्लिक कर स्कवॉयर लेग पर खेल 88 गेंद कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से पूरा किया। ऋषभ पंत(72) ने तीसरे दिन लंच से पहले शाकिब अल हसन के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन कप्तान नजमल हसन शांतो लॉन्ग ऑन पर उनका कैच लपकने से चूक तब भारत का स्कोर 49 ओवर में तीन विकेट पर 193 था और छोड़ मेहमान टीम को लंच से पहले पंत और शुभमन गिल की भागीदारी को तोड़ने का कोई मौका ही नहीं मिला। भारत ने तीसरे दिन लंच से पहले बिना कोई और विकेट गंवाए 124 रन जोड़े।