अश्विन ने शतक के बाद गेंद से ’छक्का‘ जड़ भारत को चेन्नै का पहला टेस्ट जिता 1-0 की बढ़त दिलाई

After the century, Ashwin hit a six with the ball and gave India a 1-0 lead in the first Test in Chennai

  • अश्विन व जडेजा ने नौ विकेट बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 पर समेटी
  • कप्तान शांतो का दूसरी पारी भी अर्द्धशतक भी बांग्लादेश के काम न आया

नई दिल्ली : चेन्नै के अपने चहेते ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में शतक के जड़ने के बाद गेंद से भी कमाल दिखा ‘छक्का‘ जड़ अपने जोड़ीदार बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के मिल स्पिन का जाल बुन कर आपस में नौ विकेट बांट दूसरी पारी में 515 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को 234 रन पर ढेर कर भारत को चेन्नै में रविवार को चौथे दिन पहला क्रिकेट टेस्ट लंच से पहले 280 रन से जिता दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने इस जीत के साथ अपने घर में टेस्ट में अपना दबदबा रखने के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल में शीर्ष पर भी बरकरार है।

मैन ऑफ‘ मैच अश्विन ने 88 रन दे छह और रवींद्र जडेजा 58 रन देकर तीन विकेट चटका बांग्लादेश की दूसरी पारी लंच से ठीक पहले समेट भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 77 रन देकर पांच विकेट लिए। कप्तान नजमल हसन शांतों का दूसरी पारी में जवाबी हमला बोल कर दूसरी पारी मे जड़ा अर्द्धशतक भी बांग्लादेश के काम नहीं आया। सही मायनों में भारत की पहले टेस्ट में जीत के हीरो अश्विन व जडेजा के साथ कार दुर्घटना के बाद दूसरा जीवन पा टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर अपना छठा शतक जमाने वाले ऋषभ पंत और अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ने वाले शुभमन गिल रहे।

भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल में अपने नए चीफ कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अपने घर में मिशन 5-0 के अभियान में यह पहली जीत है। लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए इसके बाद बांग्लादेश से 27 सितंबर से कानपुर में शुरू हो रहे दूसरे व आखिरी टेस्ट सहित अक्टूबर में मेहमान न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट सहित घर में सभी पांच टेस्ट जीतने जरूरी है। भारत की टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। भारत फिलहाल मौजूदा डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है।

बांग्लादेश ने चौथे दिन रविवार को जब अपनी दूसरी पारी शनिवार के चार विकेट खोकर 158 रन से आगे शुरू की तो जीत के लिए उसे 357 रन और बनाने थे और उसके मात्र छह विकेट थे। कप्तान नजमल हसन शांतो (82 रन,128 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) और शनिवार के साथी अविजित बल्लेबाज शाकिब अल हसन (25रन, 56 रन, तीन चौके) ने पहले घंटे में जीवट के साथ खेल भारत को विकेट के लिए तरसा दिया। ऐसे में दूसरे घंटे में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद तीसरे दिन तीन विकेट चटकाने वाले रविचंद्रन अश्विन को थमाई ने उन्होंने अपनी कोण बना स्पिन हो अंदर आती गेंद पर शाकिब हल हसन को रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने के लिए मजबूर कर बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा उनकी और शांतो की पांचवीं विकेट की 48 रन की भागीदारी को तोड़ पारी का अपना चौथा विकेट चटका कर बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 52 वें ओवर में 194 क्या किया की विकेट की झड़ी ही लग गई और मेहमान टीम अपने अंतिम पांच विकेट मात्र 40 रन पर गंवा कर मैच हार गई।

रवींद्र जडेजा ने लिटन दास(1) को स्पिन हो ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया और अश्विन ने मेहदी हसन मिराज (8 रन, 10 गेंद, एक चौका) को फ्लाइटेड गेंद पर लंबे शॉट के लिए ललचा कर लॉन्ग ऑन पर जडेजा के हाथों कैच करा पारी में पांचवां विकेट चटका कर बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 222 कर दिया।

इसी स्कोर पर जवाबी हमला बोल कर बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेश के कप्तान नजमल हसन ने दूसरे छोर एक एक कर साथियों को साथ छोड़ते देख जडेजा की ऑफ स्टंप से काफी बाहर गेंद को उड़ाने की कोशिश और जसप्रीत बुमराह ने अच्छी दौड़ लगा एक्सट्रा कवर पर कैच लपक उनकी शतक पूरा करने की हसरत पर पानी फेर दिया। तस्कीन अहमद (5 रन, 4 गेंद, एक चौका) अश्विन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर सिराज के हाथों लपके गए और बांग्लादेश ने नौवां विकेट 228 पर खो दिया। हसन महमूद के जडेजा की गेंद को स्लॉग स्वीप करने के साथ बोल्ड होने के साथ बांग्लादेश की पारी के 62.1 ओवर में 234 पर ढेर होने के साथ भारत ने पहला टेस्ट जीत अपने घर में अपना दबदबा जारी रखा।

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट चटकाने का कारनामा कुल चौथी बार और अपने घरेलू मैदान चेन्नै में लगातार दूसरी बार किया। बांग्लादेश के कप्तान नजमल हसन शांतो और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले घंटे में बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद चौथे दिन पहले घंटे में भारतीय गेंदबाजों को विकेट से लिए तरसा दिया। अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर दूसरे घंटे में मिलकर अपनी स्पिन की तान पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नचाते हुए लंच से पहले उसके बाकी सभी छह विकेट चटका कर उसकी दूसरी पारी समेट जीत भारत की झोली में डाल दी। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 37 वीं बार पांच विकेट चटकाने के ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न की बराबरी कर दी।

अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाने के साथ जडेजा ( 86) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की भागीदारी कर छह विकेट 144 रन पर गंवाने वाले भारत को पहली पारी में 376 रन तक पहुंचाने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में 88 रन देकर छह विकेट चटका मेजबान टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रवींद्र जडेजा ने भी अश्विन की तरह बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन कर पहली पारी बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद पहली पारी में 19 रन दे दो विकेट जसप्रीत बुमराह (4/50) के साथ मिलकर बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर समेट भारत को पहली पारी में 227 रन की अहम बढ़त दिलाई थी। ऋषभ पंत के दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद ’दूसरा जीवन‘ पाने के बाद टेस्ट में वापसी कर जड़े छठे तथा शुभमन गिल के पांचवें टेस्ट शतक के साथ चौथे विकेट की 167 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर समाप्त घोषित कर कुल 514 रन की बढ़त हासिल की थी।

‘मेरे लिए गेंदबाजी लिए सबसे पहले है’

‘ मैं टेस्ट में मैन ऑफ द’ मैच अवॉडर्स पर बहुत नजर नहीं रखता । चेन्नै में हर बार खेलने उतरने पर अदभुत अहसास होता है। मैंने खुद चेन्नै के मैदान पर दर्शक दीर्घा में बैठ कर बहुत टेस्ट मैच और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट देखी है। अब खुद इस फिर से बनाए स्टेडियम में टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय खेलना बहुत सुखद अहसास है। चेन्नै में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मेरे लिए जीवट दिखा अपनी टीम को मझधार से निकालने का मौका था और मैंने अतीत में अपनी टीम के बहुत से साथियों को ऐसा करते देखा। चेन्नै में पहले टेस्ट में मेरी शतकीय पारी मेरे लिए बेहद खास थी और इसकी खुमारी दूसरे दिन भी नहीं उतरी। बतौर क्रिकेटर मेरे लिए गेंदबाजी लिए सबसे पहले है क्योंकि मेरी जिंदगी की गाड़ी इसी से चलती है। स्वाभाविक रूप से मैं गेंदबाज की तरह सोचता हूं हालांकि मैंने अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान दिया है। मैं गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी पर भी बराबर ध्यान दे रहा हूं।

– रविचंद्रन अश्विन, भारतीय ऑलराउंडर

‘भविष्य के मद्देनजर चेन्नै में पहले टेस्ट में मिली जीत एक बेहतरीन नतीजा, मुश्किल समय में ऋषभ पंत का खुद को संभालना वाकई शानदार हैं

‘ भविष्य के मद्देनजर बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नै में पहले टेस्ट में मिली जीत एक बेहतरीन नतीजा है। हम भले ही कुछ अंतराल के बाद क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन हम क्रिकेट से जुड़े थे। हम चेन्नै में पहला टेस्ट जीतने के साथ सीरीज में बढ़त हासिल कर चुके हैं। हमें एक इकाई के रूप में मेहनत करने की जरूरत है। जहां तक ऋषभ पंत की बात है वह बेहद मुश्किल दौर से उबरे हैं। मुश्किल समय में ऋषभ पंत का खुद को संभालना वाकई शानदार हैं। ऋषभ ने पहले आईपीएल और उसके बाद टी 20 विश्व कप में भी बढ़िया प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है,जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है। हमें यह मालूम है कि वह बल्ले से क्या कमाल कर सकते हैं और हमारा फोकस उन्हें मैच में खेलने के लिए वक्त देने पर था। ऋषभ ने पहले दिलीप ट्रॉफी में अब चेन्नै में पहले टेस्ट में बढ़िया बल्लेबाजी की। हम एक भारतीय टीम तैयार करना चाहते हैं जिसके पास मजबूत गेंदबाजी विकल्प हों। हमें हर तरह की स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना है। आपको जिम्मेदारी निभाने को तैयार अपने गेंदबाजों को इसका श्रेय देना होगा। चेन्नै की पिच बहुत बढ़िया थी। लाल मिट्टी वाली पिच बहुत कुछ करने का मौका देती और इस पर जरूरत बस धैर्य दिखाने की होती है। आप भारत में हर गेंद को हरकत देखने के आदी हो गए हैं, लेकिन चेन्नै की पिच ऐसी नहीं थी। हमे चेन्नै की पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने और विकेट चटकाने के लिए धैर्य दिखाया। अश्विन ने बरसों भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। अश्विन को देख ऐसा लगता है वह कभी खेल से बाहर नहीं है।

-रोहित शर्मा, भारत के कप्तान

‘कानुपर टेस्ट हमारे लिए अहम है’

हमारे लिए भारत के हाथों चेन्नै में पहले टेस्ट में हार के बावजूद तस्कीन और हसन शुरू के दो तीन घंटों में की शानदार गेंदबाजी रही लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने वाकई बढ़िया बल्लेबाजी की। सीम गेंदबाजों का विकल्प हमारे लिए सबसे सकारात्मक बात रही। हमारे गेंदबाजों ने नई गेंद से वाकई बढ़िया गेंदबाजी की हमें इस जारी रखने की जरूरत है। बतौर बल्लेबाज मैं हमेशा अपनी बांग्लादेश टीम के लिए बल्ले से योगदान करने की कोशिश करता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं। हमने रविवार को ज्यादा से ज्यादा क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी की कोशिश की और अपी ताकत के मुताबिक खेले। कानुपर टेस्ट हमारे लिए अहम है और उम्मीद करता हूं वहां हमारे बल्लेबाज बेहतर बल्लेबाजी करेंगे।

-नजमल हसन शांतो, बांग्लादेश के कप्तान