पायलट के चैलेंजिंग रोल के बाद अब फिर चौंकाने को तैयार है रितिका आनंद

After the challenging role of Pilot, Ritika Anand is ready to surprise again

अनिल बेदाग

मुंबई : अभय देओल, पंकज कपूर और पीयूष मिश्रा के अभिनय से सजी वेब सीरीज “जेएल 50” से अभिनेत्री रितिका आनंद ने बॉलीवुड में जबर्दस्त डेब्यू किया है। रितिका आनंद इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है और हर ओर उनके अभिनय की गूंज सुनाई दे रही है। जेएल 50 टाइम ट्रैवेल पर आधारित भारत की पहली साइंस फिक्शन फ़िल्म है, जिसमे अभिनेत्री, मॉडल, फिल्म निर्मात्री, लेखिका और स्पीकर रितिका आनंद ने 35 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई उड़ान की पायलट की चुनौती भरी भूमिका निभाई है।

रोचक तथ्य यह है कि जब इसे बनाने की शुरुआत हुई थी तो इसे एक फिल्म के रूप में प्लान किया गया था, लेकिन कोविड काल की सीमाओं के कारण इसे वेब सीरीज़ में बदल दिया गया। रितिका आनंद ने JL 50 में पायलट की वर्दी में अपना जौहर दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलगरी, कनाडा से ड्रामा में डिप्लोमा और उसके बाद द एशियन एकेडमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलीविज़न, नोएडा से फ़िल्म एक्टिंग में डिप्लोमा करने वाली रितिका बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली रितिका भरत नाट्यम और कथक जैसे डांस फॉर्म्स को सीखी हुई हैं।
मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनकी आने वाली फ़िल्में ट्रिलॉजी फ़िल्म सीरीज़ और द लास्ट पीक हैं। ट्रिलॉजी एक ऐतिहासिक काल्पनिक थ्रिलर फ़िल्म है। आरआरआर, बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। वहीं लेखक निर्देशक शैलेंद्र व्यास की द लास्ट पीक एक साइंस फिक्शन है, जिस में रितिका एक पर्वतारोही की भूमिका निभा रही हैं।

टीवी से चर्चा में आईं रितिका एक बेहतरीन लेखिका भी हैं और एक ऑडियो बुक ‘बीइंग सेल्फिश – ए ड्रीम चेज़र्स वे होम’ जारी की है जो दूसरों को प्रेरित कर रही है।