- फेस्टा ने रखे एमसीडी कमिश्नर के आगे सारे तथ्य
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : डेढ़ महीना पहले हुई सदर बाजार सीलिंग को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के पांच सदस्यों का एक प्रतिमंडल सिविक सेंटर में एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती मुलाकात की जिसमें फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव रजिंदर शर्मा व युवा व्यापारी नेता नकुल बंसल उपस्थित थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने एमसीडी कमिश्नर के ज्ञान भारती जी को सदर बाजार सीलिंग को लेकर व्यापारियों के सभी पहलुओं पर अवगत कराया और उन्हें बताया कि किस प्रकार डेढ़ महीने से व्यापारी डी सीलिंग कराने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं जबकि 2007 से पहले के सभी कागज एमसीडी अधिकारियों को सौंप चुके हैं। उन्होंने बताया यहां तक के कई दुकानों के तो 1960 – 62 के भी दस्तावेज है फिर भी उनकी दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर एमसीडी कमिश्नर ज्ञान भारती जी ने व्यापारियों को आश्वासन व्यापारियों के सभी पहलुओं को देखा जाएगा और जो भी संभव होगा उसको किया जाएगा जिससे सील हुई दुकानें जल्दी से डी सील हो सके इस अवसर पर एमसीडी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।