अक्टूबर में रिलीज के बाद आर्या डिजिटल ओटीटी पर नवंबर – दिसंबर में होगा नई फिल्मों का ट्रेलर जारी

After the October release, the trailers of the new films will be released in November-December on Aarya Digital OTT

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर अक्टूबर में कई बड़ी फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हुआ।जिनमें मेगा स्टार सांसद रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू, डायनेमिक स्टार राजू सिंह माही एवं अन्य की फिल्में शामिल हैं।फिल्मों के ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा और अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दिया।अक्टूबर में रिलीज फिल्मों के ट्रेलर में लाखों व्यूज प्राप्त हुए।जिसके लिए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों को धन्यवाद दिया एवं ऐसा ही प्यार आशीर्वाद बना रहें, ऐसी अपील हैं।
उन्होंने आगे बताया कि नवंबर – दिसंबर में भी आर्या डिजिटल ओटीटी पर कई फिल्मों का ट्रेलर जारी होने को हैं।जिसकी तैयारी हो चुकी हैं।बहुत जल्द इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से दर्शकों को ज्ञात होगी।बता दें कि नवंबर माह में मनमोहिनी (10 नवंबर), ये दिल आशिकाना (20 नवंबर) और मामा भांजा (25 नवंबर) का ट्रेलर रिलीज होगा।वहीं दिसंबर माह में तुमसे मिलने की तमन्ना हैं (10 दिसंबर) और हमनी बानी ओम जय जगदीश (25 दिसंबर) का ट्रेलर रिलीज होगा।
आर्या डिजिटल ओटीटी पर 850 से अधिक भोजपुरी फिल्में और लगभग 1200 से भी अधिक कंटेंट रिलीज हैं।जो प्रति माह न्यूनतम शुल्क पर सब्सक्रिप्शन लेकर देखी जा सकती हैं।यह फिल्में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों में देखी जा सकती हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी पर भरपूर मनोरंजक कंटेंट हैं, जो सभी वर्ग के दर्शक वर्ग देख सकते हैं।