- भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर लगाम लगाना यूएई के लिए टेढ़ी खीर
- तेज गेंदबाज रेणुका का रंग में आना भारत के लिए खुशखबरी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपनी अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के स्पिन का जाल बुन मात्र 20 रन देकर चटकाए तीन विकेट की बदौलत अपनी गेंदबाजों की एक इकाई के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी और शैफाली वर्मा और उपकप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी की 85 रन की भागीदारी की बदौलत सात बार के चैंपियन भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बेहद इकतरफा मैच में 35 गेंद के बाकी रहते शुक्रवार रात दाम्बुला (श्रीलंका) में एसीसी टी 20 महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप ए के मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दे खिताब बरकरार रखने का अभियान शानदार ढंग से शुरू किया।दरअसल पाकिस्तान की टीम इक्का दुक्का मैचों को छोड़ दें तो भारत को एशिया कप के साथ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में हराने लिए तरसती ही रही है। भारत सहित मौजूदा महिला एशिया कप आगामी टी 20 विश्व कप से पहले एशिया की सभी टीमों के लिए अपने सभी संयोजनों को आजमाने के साथ गलतियों को सुधारने का बड़ा मंच है। अपने नए कोच अमोल मजूमदार के मार्गदर्शन में भारतीय महिला टीम अपने घर में मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत कर और पिछड़ने के बाद टी 20 मैचों की सीरीज एक -एक से बराबर कर एशिया कप में दाम्बुला में बुलंद इरादों के साथ पहुंची है।
पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत की निगाहें अब अपनी जीत का सिलसिला जारी रख कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भी रविवार को हरा कर ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान बनाने पर लगी है। भारत अपने ग्रुप के तीसरे और आखिरी मैच में नेपाल से भिड़ेगा। यूएई मौजूदा महिला कप में अपने पहले मैच में नेपाल से छह विकेट से हार चुकी है। यूएई की टीम जब 2022 में भारत से अब तक महज एक बार भिड़ी थी तो स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा के अर्द्धशतकों उसे 104 से करारी दी थी। यूएर्इ के लिए मजबूत भारत के जीत के सिलसिले को तोड़ना नामुमकिन ही है। भारत के लिए पाकिस्तान पर जीत पर सबसे अच्छी बात यह है कि जहां पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने शॉर्ट पिच गेंद का चतुराई से इस्तेमाल कर अपने दो ओवर में दो विकेट ले उसे बिखेर दिया था वहीं अपनी रंगत पाने को जूझ रही तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने बीच के ओवरों में दो विकेट चटका पाकिस्तान को जमने का मौका नहीं दिया था। बतौर तेज गेंदबाज रेणुका का पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रंग में आना भारत के लिए मौजूदा संस्करण के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
रही सही कसर आखिरी के तीन ओवर में अनुभवी दीप्ति शर्मा ने अपने आखिरी ओवर में दो और बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील ने अपना दूसरा विकेट चटकाने के साथ उसकी पारी को बिखेर कर दी थी। शैफाली और स्मृति की सलामी जोड़ी ने 85 रन की भागीदारी के बाद वेवजह की हड़बड़ी नहीं की होती तो भारत शुक्रवार को पाकिस्तान से मैच पूरे दस विकेट से जीतता। खैर सभी कुछ किसी भी योजना के मुताबिक नहीं होता है। भारत की सलामी जोड़ी को खासतौर पर इस तरह की हड़बड़ी से बचना होगा।
आधा दर्जन से ज्यादा भारतीय मूल की क्रिकेटरों से सज्जित यूएई की बल्लेबाजी ऑलराउंडर कविषा इगोदज और खुशी शर्मा पर निर्भर है जिन्होंने 2022 के एशिया कप में भारत के खिलाफ अपनी टीम की करारी हार के बावजूद 58 रन रिकॉर्ड भागीदारी की ही थी और दाम्बुला में मौजूद संस्करण के पहले मैच में 32 रन की भागीदारी की थी। यूएई की कप्तान सलामी बल्लेबाज इशा ओझा अच्छी बल्लेबाज जरूर है लेकिन पूजा, रेणुका, दीप्ति, श्रेयंका और राधा यादव जैसी चतुर मैच में किसी भी समय विकेट चटकाने का दम रखने वाली भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपनी टीम को बड़े स्कोर तक अथवा इसके पार पहुंचाना बेहद मुश्किल नजर आता है। ऑफ स्पिनर कविषा ने भले ही नेपाल के खिलाफ मात्र 12 देकर तीन विकेट और लवण्या केनी ने एक विकेट चटकाया। शैफाली व स्मृति की सलामी जोड़ी, आक्रामक हेमलता और मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदलने में माहिर जेमिमा रॉड्रिग्ज , कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा से लेकर पूजा तक आठवें नंबर तक मजबूत बल्लेबाजों से सज्जित भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकना यूएई की कविषा, केनी और तेज गेंदबाज खुशी शर्मा के लिए बेहद टेढ़ी खीर होगा।
‘हम बेखौफ क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं‘
’हमारी टीम की पाकिस्तान के खिलाफ जीत का श्रेय हमारी गेंदबाजों और हमारी सलामी जोड़ी को जाता है। एशिया कप ही नहीं कहीं भी किसी भी टूर्नामेंट पहला मैच हमेशा दबाव वाला मैच होता है और यही टीम की आगे की लय तय करता है। हमारी पूरी टीम इकाई के रूप में बढ़िया खेली।जब हम गेंदबाजी कर रहे तो हम जल्द विकेट चटकाने की चर्चा कर रहे थे। बल्ले से स्मृति और शैफाली की हमारी सलामी जोड़ी ने बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाजी की। हम बेखौफ क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं।‘-हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान
’द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की`
’मैं वाकई बढ़िया महसूस कर रहीं कि क्योंकि मैं योजना के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब रही। मुझे खुद पर भरोसा था। हमारी टीम बीते कुछ महीनों से एक इकाई के रूप बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। हम अपने शिविरों से बहुत मदद मिली। मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने अपनी गेंदबाजी पर मेहनत की और इससे बहुत मदद मिली। पाकिस्तान की निडा डार अच्छी बल्लेबाज है और उनका विकेट चटकाना अहम रहा। -दीप्ति शर्मा, भारत की ऑलराउंडर
‘अच्छे आगाज को हमारी बल्लेबाज बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहीं‘
नेपाल के खिलाफ मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए खासी बढ़िय थी , लेकिन हमारी यूएकई की टीम कोई खास अच्छा स्कोर नहीं बना सकी। हमारी बल्लेबाजों में सभी ने अच्छा आगाज जरूर किया लेकिन कोई भी इसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहा। पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवाना तो कतई अच्छा आगाज नहीं कहा जा सकता। हमारी गेंदबाजों ने कई बार बहुत ही शॉर्ट गेंद की। हमारी बहुत ज्यादा घटिया गेंदे फेंकी।- इशा ओझा, यूएई की कप्तान