आगरा में शुरू हो गयी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

Agniveer Sena recruitment rally started in Agra

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आगरा : आगरा में सेना भर्ती कार्यालय आगरा के तहत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बारह जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो गयी। सेना भर्ती रैली में भाग लेने आये अभ्यर्थियों को स्टेडियम परिसर में रात एक बजे से सुबह छह बजे तक प्रवेश दिया जाता है। जिसके बाद दौड़ में शामिल होते हैं ।

एक अगस्त तक चलने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली के पहले चरण में आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मथुरा और मैनपुरी जनपद के अभ्यर्थी अग्निवीर सामान्य ड्यूटी,अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी वर्ग और अग्निवीर ट्रेड्समैन , दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी,नर्सिंग सहायक और तीसरे चरण में सिपाही फार्मा पदों की भर्ती के लिए शामिल हो रहे हैं । दौड़ के लिए 400 मीटर का ट्रैक बनाया गया है । जिसके चार चक्करों में 1600 मीटर की अभ्यर्थी दौड़ लगा रहे हैं। समय पर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और बाद में दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जायेगी। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पर्याप्त सेना पुलिस और पुलिसबल को तैनात किया गया। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है।