दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा अग्रवाल समाज

Agrawal community will play a decisive role in Delhi assembly elections

रविवार दिल्ली नेटवर्क

‘अग्रवाल की आवाज’ संगठन की बैठक में समाज के नेतृत्व को समर्थन देने का लिया संकल्प नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज की निर्णायक भूमिका निभाने की तैयारी है। इसके लिए ‘अग्रवाल की आवाज’ पूरी दिल्ली में लगातार बैठकों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार, 25 जनवरी को संगठन ने लक्ष्मी नारायण मंदिर एन.ए. ब्लॉक राजौरी गार्डन में बैठक का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए और चुनाव में खड़े समाज के प्रत्याशियों को समर्थन देने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है, लेकिन राजनीति में समाज की भागीदारी लगातार कम होती जा रही है। पहले जहां केंद सरकार में समाज के 7 से 8 कैबिनेट मंत्री होते थे, वहीं अब यह संख्या एक रह गई है। इसी तरह पहले जहां उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब में हमारे कई मुख्यमंत्री रहे हैं, वहीं अब पूरे देश में सिर्फ दिल्ली में ही हमारे समाज से मुख्यमंत्री पद का एकमात्र दावेदार बचा है। उसके खिलाफ भी तमाम साजिशें रची जा रही हैं। ऐसे में हम सभी को दलगत भावना से ऊपर उठकर समाज के नेतृत्व को आगे बढ़ाना बढ़ाना चाहिए। तभी राजनीति में हमारी समुचित भागीदारी सुनिश्चित हो सकती है। संगठन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी ताकत है।हमें संगठित होकर अपनी समाज के सभी प्रतिनिधियों का समर्थन करना होगा। हमें केवल ‘नोटबैंक’ नहीं, बल्कि ‘वोटबैंक’ के रूप में अपनी मजबूत पहचान बनानी होगी। संगठन के पालम विधानसभा अध्यक्ष मनीष जैन एवं निवेदिता अग्रवाल ने बताया कि संगठन दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों और निगम वार्डों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और जल्द ही इसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा। बैठक के दौरान ‘अग्रवाल की आवाज संगठन’ के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें संरक्षक मोहन अग्रवाल, पूरन अग्रवाल एवं देवी चरण अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. बी. गर्ग एडवोकेट, उपाध्यक्ष हरि ओम सिंघल, महेंद्र सिंघल एवं जितेंद्र अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मुसद्दीलाल जी, संगठन मंत्री नवल अग्रवाल बनाए गए। बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद अग्रवाल समाज के लोगों ने एकजुट होकर समाज के नेतृत्व को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।