रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री, उत्तराखंड मैक्सिको सम्मेलन के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने फल एवं सब्जी के थोक बाजार का भ्रमण कर मंडी की कार्यप्रणाली तथा व्यवस्थाओं, खासकर वेस्ट डिस्पोजल, वेस्ट मैनेजमेंट एवं रिसाइक्लिंग के विषय में जानकारी प्राप्त की। यह मंडी इस बात का प्रमाण है कि किस प्रकार मंडियों के आधुनिकीकरण द्वारा बिना पर्यावरण को हानि पहुंचाए, समय व पैसा दोनों की बचत की जा सकती है। उन्होंने जर्मन अधिकारियों को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।