
मोहित त्यागी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोलने की घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करने का तेजतर्रार आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने खोला रास्ता।
साहिबाबाद : गाजियाबाद व उसके आसपास के निवासियों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने होली पर एक बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। पिछले कुछ माह से चर्चा में चल रहा एम्स का सेटेलाइट सेंटर उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की गाजियाबाद स्थित पॉश कॉलोनी वसुंधरा में बनने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। एम्स के सेटेलाइट सेंटर के लिए वसुंधरा के सेक्टर 7 में भूमि आवंटन करने के लिए आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने परिषद ने बोर्ड बैठक में हरी झंडी दे दी है।
ऐसा करके उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने वसुंधरा योजना के आवंटियों की दशकों से एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग को भी पूरा करने का कार्य कर दिया है। साथ ही उन्होंने गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोलने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वायदे को भी धरातल पर मूर्त रूप देने का कार्य कर दिया है। डॉक्टर बलकार सिंह ने एम्स के लिए वसुंधरा में भूमि आवंटन की मांग को सेक्टर 7 में अब बोर्ड बैठक में स्वीकृत कर दिया है।
यहां आपको बता दें कि सीएम योगी ने गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाए जाने की घोषणा विधान सभा उप चुनाव से पहले हुए एक कार्यक्रम में की थी। इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को उप चुनावों से पहले ही भेज दिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही एम्स की टीम जमीन देखने के लिए गाजियाबाद आई थी। आवास विकास परिषद ने एम्स के अधिकारियों को उस वक्त वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार व मंडोला योजना में भूमि दिखाई थीं, टीम ने मंडोला और सिद्धार्थ विहार की जमीन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और उन्होंने वसुंधरा की भूमि में रुचि दिखाई थी। जिसके बाद जल्द ही इसकी फाइल बनाकर के शासन के पास भेजी गयी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को साकार करने के लिए आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने तत्काल प्रभाव से पहल करते हुए भूमि आवंटन को हरी झंडी देकर वसुंधरा क्षेत्र में जल्द से जल्द एम्स के निर्माण का रास्ता खोल दिया है। उनके प्रयासों से बहुत ही कम समय में वसुंधरा के सेक्टर 7 में एम्स को भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हुआ।
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि बोर्ड बैठक में पास प्रस्ताव के अनुसार वसुंधरा के सेक्टर 7 में एम्स को 10 एकड़ भूमि आवंटित होगी, जिस भूमि में से आवास विकास परिषद की 9.25 एकड़ भूमि होगी और 0.75 एकड़ भूमि सिंचाई विभाग की है, जिसका मूल्य 487 करोड़ रुपए है।