वायु जीवनदायिनी, आओ वृक्ष लगाएं

Air is life giver, let's plant trees

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई की ओर से पर्यावरण दिवस पर बुक्सर के पौधे रोपित, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन की बतौर मुख्य अतिथि के संग-संग डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर एवम् चीफ प्रॉक्टर प्रो. एमपी सिंह की बतौर विशिष्ट अतिथि रही मौजूदगी, जुलाई तक गोद लिए गांवों में 150 छायादार और फलदार पौधे रोपित करने का लक्ष्य

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, वृक्ष हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है, बल्कि यह हमें प्रकृति से दूर भी कर रहा है। अगर हम वास्तव में सेहतमंद रहना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। वह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की एनएसएस इकाई की ओर से पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। यूनिवर्सिटी कैंपस में पवेलियन के आसपास बुक्सर के पांच पौधे रोपे गए, जबकि 150 छायादार और फलदार पौधे यूनिवर्सिटी के गोद लिए गए गांवों में रोपित किए जाएंगे। इस मौके पर डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर एवम् चीफ प्रॉक्टर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि, एनएसएस समन्वयक डॉ. रत्नेश जैन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, डॉ. विनोद जैन, श्री धर्मेंद्र सिंह के साथ-साथ सभी एनएसएस इकाई कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित रहे।