भारतीय वायुसेना के मेगा मल्टीलेटरल युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 के अन्तर्गत हुआ एयर शो

Air show held under Indian Air Force's mega multilateral exercise Tarangshakti 2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जोधपुर : जोधपुर एयरबेस पर चल रहे भारतीय वायुसेना के मेगा मल्टीलेटरल युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 के अन्तर्गत एयर शो हुआ। इसमें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने प्रदर्शन किया।

इस शो के लिये आज सिविल अधिकारियों और आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया। एयर शो में भारतीय वायुसेना का सेवानिवृत्त लडाकू विमान और शीत युद्ध का हीरो रहा मिग-23 यूबी फ्लॉगर आकर्षण का केन्द्र रहा।

सूर्यकिरण टीम के अलावा लडाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई का प्रदर्शन हुआ। सुखोई का कोबरा मैनुवर देखने लायक था। साथ ही चार्ली फॉर्मेशन भी बेहतरीन रहा। इसके अलावा जगुआर, मिराज-2000, सी-130, विमानों ने भी उड़ान भरी। सूर्यकिरण के हॉक विमानों ने करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हुए वर्टिकल कलांईब और अन्य स्टंटस के अलावा तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंग के फॉर्मेशन में उड़ान भरकर करतब दिखाए। सभी विमानों ने आकाश में दिल की आकृति बनाई। इसके अलावा सोलो उड़ान और पेयर्स उ़डान का प्रदर्शन भी हुआ।