आकाश दीप ने चटकाए दस विकेट, भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता

Akash Deep took ten wickets, India won the second Test against England by 336 runs

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज आकाश दीप के गेंद से दूसरी पारी में ‘छक्के’ सहित चटकाए कुल दस विकेट की बदौलत नवोदित शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जैमी स्मिथ की 88 रन की तेज पारी की बावजूद एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के एजबेस्टन , बर्मिंघम में खेले दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्लैंड को 336 रन से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच पांच टेस्ट की सीरीज में एक- एक की बराबरी पा ली। अंतिम दिन बारिश के चलते सौ मिनट देर से शुरू हुआ। शुभमन गिल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने 2021 में गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड भारत को यादगार दिलाई थी। अब कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने बल्ले से तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आकाशदीप के साथ मिल गेंद से बरपाए कहर से भारत ने दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन , बर्मिंघम में बड़ी जीत के उसकी बादशाहत खत्म कर दी। भारतीय टीम बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई क्रिकेट टीम बन गई। तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने पर मिले मौके को आकाशदीप ने पूरी तरह भुनाते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह और दूसरे टेस्ट में दोनों पारियाें में कुल मिला कर दस विकेट चटका कर भारत जीत में अहम भूमिका निभा अपने चयन को सही साबित किया।

मैन ऑफ द’ मैच पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाल शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच जीता।भारत की टीम जब इंग्लैंड से हेडिंग्ले, लीडस में पहला टेस्ट जीत के करीब पहुंच आखिरी दिन पांच विकेट से हार कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई थी।भारत के नए कप्तान शुभमन गिल व चीफ कोच गंभीर ने जब बर्मिंघम में सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनकी जगह आकाश दीप, शार्दूल ठाकुर की जगह नीतिश रेड्डी और साई सुदर्शन की जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एकादश शामिल किया तो उनके इस फैसले को रक्षात्मक बता उनकी आलोचना की गई थी। शुभमन गिल की यंगिस्तान ने अपने जीवट, जज्बे से भारत को दूसरा टेस्ट जिताकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर उनका दिल भी जीत लिया। भारत की इस जीत ने दिखाया की इंग्लैंड के पास बल्लेबाजों की मददगार पिच पर जीत का शुरू से ही दे दनादन करने का मंत्र बाजबॉल जरूर है लेकिन जब इस नीति से उसे टेस्ट ड्रॉ कराना और बचाना नहीं आता है।

पहली पारी में शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ (88 रन, 99 गेंद, चार छक्के,9 चौके) और कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन, 76 गेंद, 6 चौके) की छठे विकेट की 70 रन की भागीदारी के बावजूद जीत के लिए 608 रन के पहाड़ के से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अपने गढ़ एजबेस्टन मे दूसरी पारी 68.1 ओवर में 271 रन पर आउट होकर मैच हार गई। जब जैमी स्मिथ आठवें बल्लेबाज के रूप में 226 के स्कोर पर आकाश दीप का पांचवां शिकार बने तभी इंग्लैंड की हार तय हो गई थी। भारत के तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के दोनों पारियों में गिरने वाले 20 में 18 विकेट -आकाश दीप ने दस और मोहम्मद सिराज ने सात और प्रसिद्ध कृष्ण ने एक-विकेट चटकाया जबकि दूसरी पारी में दोनो स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में एक एक विकेट चटकाया। भारत ने पहली पारी में 180 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत ने कप्तान शुभमन गिल के शतक की बदौलत अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी।

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अंतिम दिन सुबह अपने शुरू के दो ओवर में हैरी ब्रुक और ऑली पॉप के विकेट 15 गेंदो के भीतर और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को धीमी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को हार की धकेल दिया था। इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट 153 रन बनाए थे।

लंच के समय इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अविजित शतक जड़ने वाले जैमी स्मिथ 53 गेंद खेल कर चा
भारत की पहली पारी के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में 407 रन बनाकर आउट हो गई थी।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के तीन विकेट खोकर 72 रन से पांचवें व अंतिम दिन रविवार सुबह आगे शुरू की। अंतिम दिन जीत के लिए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 536 रन और बनाने थे। आकाश दीप सुबह गेंद को सीम से बहुत मूव कराया और सुबह के सत्र में दो और विकेट लिए लेकिन इसमें खासतौर पर दूसरे छोर से बहुत सधी गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सधी हुई गेंदबाजी का बहुत योगदान रहा। आकाशदीप को जहां बतौर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध का साथ मिला वहीं बतौर स्पिनर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को बहुत परेशान किया और इसका लाभ दूसरे छोर से सुंदर ने स्टोक्स का विकेट चटका भारत को ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। वाशिंगटन सुंदर मौजूदा टेस्ट में भारत के लिए विकेट चटकाने वाले पहले स्पिनर रहे जबकि इसे छोड़ मेजबान टीम की दोनों पारियों में गिरने वाले 15 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बांटे।

आली पोप ने 22 और हैरी ब्रुक ने 15रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऑली पॉप( 24 रन, 50 गेंद, तीन चौके) को भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सुबह के अपने तीसरे ओवर में अतिरक्त उछाल से छकाया और मिडल से जरा ऑफ स्टंप की ओर जाती गेंद पर गेंद उनके दस्ताने को लग कर उनका मिडल स्टंप उड़ा ले गई और इंग्लैड ने अपना चौथा विकेट 80 रन पर खो दिया। आकाश दीप ने अपने अगले और 11 वें ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर पिच हो तेजी से मिडलस्टंप पर आती गेंद पर पहली पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रुक (23 रन, 31 गेंद, तीन चौके ) को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर नेमैदानी अंपायर का फैसला बरकरार और इंग्लैंड ने 22 वें ओवर में पांचवां विकेट 83 रन पर खो दिया। तब आकाश दीप का गेंदबाजी विश्लेषण था 10.3-1-40-4। भारत ने अंतिम दिन सुबह खेल एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू होने के बाद आधे घंटे में ही दो विकेट निकाल दिए। कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद को सीधा ड्राइव कर दो रन लिए और इंग्लैंड ने 24.1 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन पूरे किए। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहली की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स (33 रन, 76 गेंद, 6 चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी और जैमी स्मिथ के साथ 70 रन की भागीदारी की। क्रिस वॉक्स (7 रन, 32 गेंद, एक चौका) लंच के बाद रविवार को सधी हुई गेदबाजी करने वाले तेज गेदबाज प्रसिद्ध कृष्ण के 11 वें और पारी के 53 वें ओवर की पहली शॉर्ट गेंद को पुल करने गए और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर मोहम्मद सिराज के हाथों मे ला समाई और इंग्लैंड ने अपना सातवां विकेट 199 पर खो दिया। जैमी स्मिथ (88 रन, 99 गेंद, चार छक्के,9 चौके) ने भारत के आकाशदीप के 19 वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्के जड़ने के बाद उनकी धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉट लगाने को मजबूर किया औौर डीप बैकवर्ड स्कवॉयर पर वाशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लपक लिया और इंग्लैंड ने आठवां विकेट 226 पर खोया। स्मिथ रविवार को दूसरी पारी में आकाश दीप का पांचवां शिकार बने। जोश टंग( 2) ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को लेग साइड पर फ्लकि की कोशिश की और मिडविकेट पर मोहम्मद सिराज ने एक और बेहतरीन कैच लपक कर इंग्लैड का स्कोर 9 विकेट पर 246 कर दिया। आकाश दीप ने ब्रायडन कार्स (38 रन, 48 गेंद, एक छक्का) को कवर में कप्तान शुभमन गिल के हाथों लपकवा कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 68.1 ओवर में समेट कर भारत को बड़ी जीत दिलाई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्राली दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज बाहरी जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी साई सुदर्शन को कैच थमा और इंग्लैंड ने पहला विकेट पारी के दूसरे ओवर में मात्र 11 रन पर खो दिया। बेन डकेट ने तेज गेंदबाज आकाशदीप के तीसरे ओवर तीसरी गेंद को क्रीज छोड़ कर आगे निकले और उनकी गिल्लिया उड़ा गई जबकि जो रूट उनकी मिडलस्टंप पर पड़ गिर जरा बाहर निकली गेंद को ड्राइव की कोशिश में बोल्ड हो गए।