अखिमुल्लाह अनूर की हैट्रिक से मलयेशिया ने पिछड़ने के बाद द.कोरिया को हराया

Akhimullah Anuar's hat-trick helped Malaysia come from behind to beat South Korea

बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को हरा पहली जीत दर्ज

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर(बिहार) : अखिमुल्लाह अनूर की शानदार हैट्रिक वऔर अशरन हमसानी के एक गोल की बदौलत पहले ही मिनट में एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलयेशिया ने दक्षिण कोरिया को यहां शनिवार को 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप के दूसरे दिन 4-1 से हरा कर पूल बी मे लगातार दूसरी दर्ज कर सुपर 4 में स्थान पाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। क्षिण कोरिया ने आक्रामक अंदाज में किया और जियोन हयूजिन ने पहले मैच में दाएं से तेज फर्राटा लगा गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दक्षिण कोरिया ने पहले ही मिनट से आक्रामक अंदाज में हमले बोले और मलयेशिया की टीम अपने किल की चौकसी करती ही नजर आई । पहले क्वॉर्टर में दक्षिण कोरिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई लेकिन इस पर बेवजह रिव्यू लेकर इसे गंवा दिया ।

एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक से अखिमुल्लाह ने गोल कर मलयेशिया को एक एक की बराबरी दिला। मलयेशिया ने हाफ टाइम तक एक एक की बराबरी पाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। मलयेशिया ने तीसरे क्वॉर्टर में भी आक्रामक खेल जारी रखा और हशरन हमानी ने इसके तीसरे ही मिनट में गोल कर पहली बार अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट अखिमुल्लाह ने पेनल्टी कॉर्नर लौटती गेंद को गोल में डालकर मैच का दूसरा गोल कर मलयेशिया को 3-1 से आगे कर दिया। अखिमुल्लाह ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले मैच का अपना तीसरा गोल दागने के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ मलयेशिया की जीत पर मुहर लगा उसे पूरे अंक दिलाए।

रकीबुल हसन, अशरफुल व मोहम्मद अब्दुल्ला के दो दो तथा,शहनुर सब्ज व ओबेदुल जॉय के एक एक गोल की बदौलत बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को पूल बी के पहले मैच में शनिवार को 8-2 से हराकर पहली जीत दर्ज। पराजित चीनी ताइपे के लिए दोनों गोल सुंग यू ही ने दागे।