
- अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में ख्वाजा का विकेट खोया, ली 62 रन की बढ़त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ‘बापू’ के नाम से ख्यात लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (74 रन, 115 गेंद, तीन छक्के,9 चौके) ने जीवट और संयम के साथ जवाबी हमला बोल ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की भागीदारी कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन(5/67) के ‘पंजे’ से निकाल कर चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में 262 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले अक्षर पटेल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरा और अपने दसवें टेस्ट में कुल तीसरा अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहली पारी मे मात्र एक रन की बढ़त ली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में आगाज कर दूसरे दिन का खेल बंद होने तक 12 ओवर में ओपनर उस्मान ख्वाजा(6)का विकेट गंवा 61 रन बना 62 रन की बढ़त ले ली टेस्ट रोचक स्थिति में पहुंचा गया। तब सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड दनादन क्रिकेट के अंदाज में बल्लेबाजी कर 40 गेंद खेल एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 39 और मरनस लबुशेन तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे थे। लबुशेन ने तीनों चौके जडेजा के दूसरे ओवर में जड़े। ट्रेविज हेड (34) खुशकिस्मत रहे कि उन्हें अश्विन के तीसरे और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट कवर पर श्रेयस मुश्किल कैच लपकने से चूके। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था, आक्रामक अंदाज में आगाज करने के फेर में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा(6) ने लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के पहले ओवर की अंतिम गेंद को पैडल स्वीप करने के फेर में लेग स्लिप में श्रेयस अय्यर को कैच थमा दिया।
नाथन लियोन ने श्रीकर भरत (4) के रूप में जब पारी का अपना पांचवां विकेट ले भारत का स्कोर सात विकेट पर 139 रन कर दिया। तब भारत की पहली पारी सस्ते में सिमटती लगी। ऐसे में अक्षर पटेल और अश्विन ने संयम से बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के एकदम करीब पहुंचाने में अक्षर और अश्विन के साथ विराट कोहली (44 रन,84 गेंद, चार चौके) और रवींद्र जडेजा (26 रन, 74 गेंद, चार चौके) की पांचवें विकेट की 59 रन की भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। जडेजा के रूप में भारत ने पांचवां विकेट 125 रन और इसके बाद उसके स्कोर में दस रन ही ओर जुड़े थे कि विराट कोहली भी आउट हो गए। जडेजा को मर्फी और विराट को नवोदित मैथ्यू कुहेनमान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जब 80 ओवर बाद खुद दूसरी नई गेंद ली तब भारत का पहली पारी का स्कोर सात विकेट पर 252 रन था और अक्षर पटेल 67 और अश्विन 37 रन बना कर क्रीज थे। पैट कमिंस ने दूसरी नई गेंद से रविचंद्रन अश्विन(37 रन, 71 गेंद, 5 चौके) को मैट रेनशॉ के हाथों स्कवॉयर लेग के हाथों कैच करा उनकी और अक्षर पटेल की भागीदारी को तोड़ा। जब अश्विन आउट होकर पैवेलियन लौटे तब भारत की टीम ऑस्टे्रलिया से पहली पारी में मात्र दस रन पीछे थी। भारत के स्कोर में छह रन और जुड़े थे कि अक्षर पटेल ने टॉड मर्फी की गेंद पर जोरदार प्रहार किया लेकिन कप्तान कमिंस ने मिड ऑन पर विलक्षण कैच लपक कर उनकी इस टेस्ट की सबसे बेशकीमती पारी का अंत किया। अश्विन के आउट होते ही भारत भारत ने उनके अक्षर और मोहम्मद शमी सहित आखिरी तीन विकेट नौ रन और जोड़ कर खो दिए और उसकी पहली पारी 83.3 ओवर में 262रन पर समाप्त हुई।
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी ऑफ स्टंप पर पड़ कर सीधी रही गेंद पर भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को लंच से पहले आउट कर उसे गहरे दबाव में ला दिया भारत ने लंच तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 88 रन बनाए थे। भारत ने लंच और चायकाल के बीच तीन विकेट और खो कर 91 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन अपने 17 वें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (4) को लेग स्टंप के बार स्वीप के लिए मजबूर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवा अपना पांचवां विकेट चटका बॉर्डर-गावसकर टेस्ट ट्रॉफी में सौ विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। ऑफ स्पिनर टॉड मफी ने लंच के बाद जम कर खेल रहे रवींद्र जडेजा (26 रन, 74 गेंद, चार चौके) को ऑफ स्टंप पर गिर तेजी से अंदर गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी और विराट कोहली की पांचवें विकेट की 59 रन की भागीदारी को पारी के 47 वें ओवर में तोड़ा। भारत के स्कोर में दस रन ही ओर जुड़े कि कि तीन ओवर बाद अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के नवोदित लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहेनमान की आर्म बॉल पर विराट कोहली को मैदान पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। अंपायर द्वारा इस पर लिए डीआरएस लिया और टीवी अंपायर रे इलिंगवर्थ इस पर कुछ स्पष्टï कहने की स्थिति में नहीं थे और मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहा। विराट को मैदान से बाहर पड़ा। विराट आउट होकर पैवेलियन लौटने पर वहां इस फैसले से खासे असहमत और सिर झटकते नजर आए।
भारत ने अपनी पारी दूसरे दिन शनिवार को बिना क्षति 21 रन से आगे शुरू करने के बाद 67 रन और जोड़ कर चार विकेट खो दिए थे। लियोन ने उपकप्तान केएल राहुल(17 रन, 41 गेंद, 1 छक्का) को ऑफ स्टंप पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर उनकी ऑफ स्टंप पर गिर कर सीधी रही गेंद पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (32 रन, 69 गेंद, दो चौके) बोल्ड हो गए । अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (0) एक रिव्यू पर बचने के बाद फिर उनकी सीधी रही गेंद को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिए डीआरएस पर तीसरे अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किए। चोट के बाद वापस करने वाले श्रेयस अय्यर (4) बदकिस्मती रहे कि वह लियोन की गेंद को तेजी से फ्लिक किया और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर पीटर हैंडंसकॉम्ब किसी तरह गिरते पड़ते लपका। लियोन ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को आउट किया और भारत ने पहला विकेट 46 रन पर खोया। लियोन ने लंच से पहले अपने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित और चौथी गेंद पर पुजारा को आउट करने के बाद अपने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के लिए वही काम किया जो कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मरनस लबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट कर किया था।