अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग से सजी नई ब्रांड फ़िल्म
मुंबई (अनिल बेदाग) : सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने अपने आगामी मेगा एंटरटेनमेंट शो ‘व्हील ऑफ़ फ़ॉर्च्यून’ की दूसरी ब्रांड फ़िल्म जारी कर दी है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार नज़र आ रहे हैं। पहली ब्रांड फ़िल्म की तरह ही यह नया कैंपेन भी अक्षय कुमार के सिग्नेचर ह्यूमर और उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग को खूबसूरती से पेश करता है।
सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित यह फ़िल्म अक्षय कुमार की मास अपील को दर्शाते हुए फैमिली एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगाती है। रोज़मर्रा की स्थितियों से निकली हल्की-फुल्की शरारत और शब्दों के मज़ेदार खेल के ज़रिये यह फ़िल्म दर्शकों को शो की दुनिया से जोड़ती है।
इस कैंपेन के क्रिएटिव विज़न पर बात करते हुए विकास बहल, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस गुड को के तहत इस ब्रांड फ़िल्म की परिकल्पना, निर्देशन और निर्माण किया, कहते हैं, “हमारा उद्देश्य था भारतीय दर्शकों को शो से परिचित कराना, लेकिन उसकी मूल चंचलता को बनाए रखते हुए। अक्षय कुमार के साथ, हम शब्दों की शरारत और उन मज़ेदार गलतफहमियों को सहजता से दिखा सके, जहाँ एक ही शब्द सब कुछ बदल देता है।”
यह दूसरी ब्रांड फ़िल्म पहले कैंपेन की सफलता को आगे बढ़ाती है, जिसमें शो की मूल भावना को पेश किया गया था— “अब मैटर करेगा हर एक अक्षर, जब घूमेगा जादू का चक्कर।”
दोनों फ़िल्में मिलकर उत्सुकता, खेल और मनोरंजन पर आधारित एक सशक्त और एकसार ब्रांड नैरेटिव रचती हैं।





