पाली सांसद पीपी चौधरी ने रेल मंत्री वैष्णव से की मुलाकात

पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु 300 करोड़ रु.का रेल बजट देने के लिए जताया आभार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में भेंट कर पाली सांसद पीपी चौधरी ने पाली-मारवाड़ को विश्वस्तरीय रेल्वे स्टेशन बनाने हेतु 300 करोड़ की राशि स्वीकृत करने और आम बजट 2023-24 में राजस्थान को 9,532 करोड़ रु का विशेष आवंटन करने पर आभार जताया है ।

मुलाकात में सांसद चौधरी ने राजस्थानी प्रवासियों से जुड़ी बहुप्रतीक्षित मांगों को रखा। सांसद चौधरी ने बताया कि रेल बजट में राजस्थान को आवंटित बजट यूपीए काल से 14 गुणा अधिक है।प्रदेश में वर्तमान में 30 रेल प्रोजेक्ट के तहत 5,173 किमी के 57,247 करोड़ रु के कार्य चल रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान के 82 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित के लिए शामिल किया गया है । इसमें मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, सोमेश्वर, जवाई बाँध, रानी और फालना आदि का भी चयन हुआ है।

यात्री ट्रेनों के पुनः ठहराव रखी मांग
सांसद चौधरी ने रेलमंत्री के समक्ष पाली जिले के जवाई बांध, सोमेसर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, सोजत, पाली-मारवाड़, बांता व जवाली और जोधपुर जिले के औसियां, मथानियां, बिलाड़ा, पीपाड़ रोड़ स्टेशनों पर अनेक ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी।
इसके अलावा सांसद चौधरी ने बिलाड़ा-रास के नए सर्वे को जल्द स्वीकृति प्रदान कर नई रेल लाइन को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया ।

उन्होंने मंत्री के समक्ष बेंगलुरू और पूणे से मारवाड़ एवं जोधपुर आने जाने वाली नियमित ट्रेनों के संचालन और फेरों के बढ़ाने की मांग दोहराई। वहीं दक्षिण भारत में रह रहे प्रवासियों के लिए मारवाड़ आने हेतु साप्ताहिक ट्रेनों के फुल होने की समस्या रखते हुए मैसूर, बेंगलूरू, यशवंतपुर, केआरपुरम आदि जगहों से चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनों को प्रतिदिन करने का आग्रह भी किया।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उनकी सभी मांगों पर मंत्रालय गहनता से अनुंसधान एवं सर्वे कर रहा है। जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।