अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ 13 जनवरी से खुलेगा

Amagi Media Labs IPO to open on January 13

मुंबई (अनिल बेदाग) : अमागी मीडिया लैब्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को खुलेगा और शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 12 जनवरी 2026 को होगी। कंपनी ने ₹5 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के लिए प्राइस बैंड ₹343 से ₹361 तय किया है।

निवेशक न्यूनतम 41 शेयरों और उसके बाद 41 के गुणक में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में ₹8,160 मिलियन का फ्रेश इश्यू और लगभग 2.69 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल शामिल है।

यह प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कुल ₹8,160.00 मिलियन के नए इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 2,69,42,343 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल से मिलकर बना है।