रविवार दिल्ली नेटवर्क
वसुंधरा, गाजियाबाद : संक्रांति मंदिर सेक्टर 13 में चल रही भागवत कथा के षष्टम दिवस में माता रुकमणी और कृष्ण जी के विवाह का सुंदर प्रसंग व्यास श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा सुनाया गया। इस अवसर पर विवाह की सुंदर झांकी बच्चों के द्वारा बनाई गई। भागवत कथा के दौरान संक्रांति मंदिर के प्रधान एडवोकेट सुनील तिवारी के द्वारा व्यास पीठ का पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। कथा के आयोजक श्यामा श्याम सखी संकीर्तन मंडल की कोषाध्यक्ष मनीषा बिंजोला द्वारा बताया गया की संध्याकालीन कथा का विश्राम दिवस है, अंतिम दिवस की कथा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी तथा 12:00 बजे हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ अष्ठ दिवसीय भागवत कथा का विश्राम हो जाएगा।
भागवत कथा में बाला अनिल शर्मा, सुशीला सी पी सिंह, मदनी रावत, रमा चमोली, कमलेश राणा, गीता राणा, प्रदीप शर्मा, प्रियम शर्मा, नवनीत शर्मा, रीना अवध बिहारी शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण रश्मि विशाल मिश्रा के द्वारा किया गया और कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।