प्रियंका की कमान में अमेठी रायबरेली का चुनाव

Amethi Raebareli election under Priyanka's command

सैय्यद मोजिज इमाम

रायबरेली और अमेठी में प्रियंका गाँधी की कमान में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। प्रियंका गांधी अमेठी रायबरेली में परिवार के रिश्तों का जिक्र करके एक इमोशनल कनेक्ट बनाने की कोशिश कर रही है साथ में भारतीय जनता पार्टी से सवाल भी कर रही हैं और युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे भी उठा रहे हैं मसलन, भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,”भाजपा दुनिया में सबसे अमीर पार्टी है। कांग्रेस तो 55 साल सत्ता में रही लेकिन कभी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी नहीं बनी। दस सालों में भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी कैसे बन गई? ये जो काले धन की बात करते हैं, कहीं ये वही तो नहीं है?”

, प्रियंका गांधी ने कहा कि देश देश के प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े पद पर बैठे हैं और क्या भाषण देते हैं? कहते हैं कि सावधान हो जाओ, कांग्रेस के पास एक मशीन है, उसको लेकर आपके घर में आएगी और आपका सोना चुराकर किसी और को दे देगी। आपके दो भैंसें हैं तो एक भैंस चुरा लेगी।

प्रियंका गांधी ने युवाओं और बेरोजगारों के मसले को वह भी उठाया और शिक्षक भर्ती घोटाले की बात की इसके अलावा पेपर लीक पर भी सवाल उठाएं

उन्होंने आरोप लगाया मोदी जी का सबसे बड़ा काम ये है कि उनकी सरकार में किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों को नकारा गया।दूसरी तरफ बड़े-बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर दिए। उनको सारी संपत्ति दे दी देश की। एयरपोर्ट, सड़कें, पोर्ट और सारी सरकारी कंपनियां अपने मित्रों को सौंप दीं

उन्होंने कहा कि, “मोदी सरकार ने बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड़ माफ किए, उन्हें देश की सारी संपत्तियां सौंप दीं और अपनी पार्टी को सबसे अमीर पार्टी बनाया जबकि देश के गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं को पूरी तरह से नकार दिया है। सोच समझकर वोट दीजिए और ऐसी सरकार लाइए जो आपके लिए काम करे।”

प्रियंका गांधी समझ रही है क्या अमेठी और रायबरेली का एक इमोशनल रिश्ता गांधी परिवार के साथ है और इसीलिए गांधी परिवार और उसके द्वारा कराए गए कामों का जिक्र करते हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सामने सवाल खड़ा किया कि आखिर उन्होंने रायबरेली और अमेठी के लिए अभी तक क्या किया

“मेरे पिताजी भी प्रधानमंत्री थे, अमेठी के सांसद थे। हम प्रचार करते थे पिता जी के लिए तो अपना काम गिनाते थे कि BHEL आया है, HAL आया है, हवाई अड्डा आया है, सड़कें बनीं हैं। जो ऊसर जमीन थी, प्रोग्राम बनाकर हरियाली लाए। हम बच्चे थे, यहां आते थे। चारों तरफ सफेद जमीन होती थी। आज यहां हरियाली ही हरियाली है। “

राहुल गांधी रायबरेली से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि पिछली बार व अमेठी से चुनाव हार गए थे उनको भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी ने लगभग 50000 से ज्यादा वोटो से चुनाव में शिकायत दी थी इसके बाद इस चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी से अपने विश्वास नहीं है कल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है वह खुद रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी मैदान छोड़कर भाग गए हैं लेकिन कांग्रेस का कहना है कि वह नहीं चाहते थे कि चुनाव में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की लड़ाई की बात हो बल्कि मुद्दों के आधार पर चुनाव स्मृति ईरानी भी अपने कराए गए कामों पर वोट मांगे वही कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी का अमेठी सूचना लड़ते जरूर जीते हैं लेकिन यह राजनीतिक पार्टियों के अपनी सोच और अपने हिसाब से रणनीति बनाई गई है दोनों जगह 20 मई को डाले जाएंगे और उससे पहले कांग्रेस को अपना किला अमेठी में दोबारा पता करना है और रायबरेली में बचा कर रखना है