बारिश से खलल की आशंका बीच पाक के खिलाफ भारत की निगाहें केएल राहुल व बुमराह के प्रदर्शन पर

  • कोलंबो की पिच ले सकती है बल्लेबाजों का इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दो चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच वन डे एशिया कप क्रिकेट में पालीकेल(श्रीलंका)ग्रुप ए का मैच बारिश के चलते अधूरा बेनतीजा खत्म होने से क्रिकेट प्रेमियों को बेहद निराशा हुई। बारिश के चलते अब दोनों के बीच अहम सुपर4 मैच पालीकेल से कोलंबो स्थानांतरित किए जाने के बावजूद बारिश के एक बार फिर रंग में भंग में डालने की पूरी आशंका है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के बारिश के बाधा डालने की स्थिति में आखिर वक्त पर इस मैच के लिए फाइनल को छोड़ रिजर्व दिन खेले जाने की व्यवस्था की है। बैरी बदरा के रिजर्व दिन भी कोलंबो में बारिश के रंग में भंग डालने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

बेशक बारिश पर किसी का बस नहीं है। जांंघ की मांसपेशी में चोट के बाद ऑपरेशन कराने के बाद फिट हो लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट में वापसी का विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का इंतजार और लंबा हो सकता है। भारत की निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ इस सुपर 4 मैच में यदि बारिश खलल नहीं डालती तो केएल राहुल के साथ खासतौर पर अपने घर में वन डे विश्व कप से पहले अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर रहेगी। बुमराह ने चोट के बाद वापसी पर भारत को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जिता अपनी फिटनेस लगभग साबित कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत ग्रुप मैच में चार विकेट मात्र 66 रन पर गंवाने के बादकेएल राहुल उकी गैरमौजूदगी में मौका 82 रन की यादगार पारी खेलने वाले ईशान किशन को पाकिस्तान जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सुपर 4 मैच में भारत बाहर बैठाने का जोखिम लेगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों को एकादश में साथ रखने की बात कही जरूर हो लेकिन इसकी संभावना कम ही लगती है। भारत यदि इशान और केएल राहुल दोनों को पाकिस्तान के खिलाफ एकादश में रखता है तो क्या वह श्रेयस अय्यर को एकादश से बाहर रखने का एक और मुश्किल फैसला लेगा । भारत चाहेगा कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटने के बाद अब फिर टीम से जुड़ चुके चोट के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैच फिटनेस को अपने घर में अगले महीने होने वाले वन डे विश्व कप से पहले एक बार फिर पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जांच परख ले।

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच ही बारिश के अधूरी बेनतीजा रहा हो लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ की त्रिमूर्ति और भारत के कप्तान रोहित शर्मा, उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेेयस अय्यर के बीच जरूर रोचक मुकाबला देखने को मिला। अफरीदी अपनी खतरनाक स्विंग और रउफ रफ्तार से बल्लेबाजों को बौखलाते हैं जबकि नसीम शाह की गेंद गिरने के बाद खतरनाक ढंग से उठती गेंदों के लिए बल्लेबाज का पिच पर टिकना मुश्किल बना देते हैं। नसीम शाह को बांग्लादेश के मैच के दौरान चोट के बादअब फिट होकर बारिश ने खलल न डाला तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एकादश में जगह पाना पक्का है। कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम की पिच पर गेंद कई बार गिरने के बाद एकदम नीची रह जाती है और कई बार एकदम उपर आती है और इससे दोनों टीमों के बल्लेबाजों को दिक्कत पेश आनी पक्की है। तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों के लिए भी पिच में मदद की संभावना है और ऐसे में बल्लेबाजों का इस पर खासतृर पर इम्तिहान होगा। पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आजम और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद नेपाल के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। वहीं भारत के इशान किशन और उपकप्तान हार्दिक पांडया के मैच की नजाकत के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ बेशकीमती अद्र्बशतक जडऩे के बाद खुद कप्तान रोहित और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल भी नेपाल के खिलाफ अपनी रंगत पा पाकिस्तान के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे।