रविवार दिल्ली नेटवर्क
गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 में भारी बहुमत से जीत हासिल की है. अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत गए हैं.
इस बार के चुनाव नतीजे बीजेपी और एनडीए के मुताबिक नहीं हैं. लेकिन अमित शाह ने सबसे ज्यादा प्रदर्शन गुजरात की गांधीनगर सीट से किया है. इस सीट से अमित शाह ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7,447.16 वोटों से जीत हासिल की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह इस सीट से 5 लाख वोटों से जीते थे. इससे पहले, आडवाणी गांधीनगर सीट से 4.83 लाख वोटों से जीते थे.
गांधीनगर सीट पर पिछले 35 साल से बीजेपी का कब्जा है. अमित शाह से पहले इस सीट से लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ रहे थे. ऐसे में ये सीट बीजेपी के लिए बेहद सुरक्षित मानी जा रही थी. इस सीट से आडवाणी 6 बार जीत चुके हैं. 2019 से अमित शाह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने गांधीनगर से दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की है.