रविवार दिल्ली नेटवर्क
ललितपुर : ललितपुर की मृतप्राय अमझिर नदी को मनरेगा से खुदाई के बाद पुनर्जीवन मिलने से इलाके में उत्साह दिखाई दे रहा है। एमपी यूपी के बॉर्डर पर अमझरा घाटी से निकलने वाली प्राचीन नदी के पुनर्जीवन से हनुमान जी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को साफ पानी की सुविधा भी हो गई है। अमझिर नदी के एक बार फिर पुनर्जीवन मिलने से गौना, नाराहट, मकरीपुर सहित कई ग्रामों के खेतों तक जहां पानी पहुंचा है, वहीं वन्य जीवों के साथ-साथ भूगर्भ जल में भी सुधार हो रहा है।