आजमगढ़ के अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित

Amrit Sarovar of Azamgarh proved to be a boon for the villagers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजमगढ़ के पितथरपुर गांव में बनाए गए अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए इस भीषण गर्मी में वरदान साबित हो रहे हैं। वाटर रिचार्जिंग से इकट्ठे जल में जहां एक तरफ लोगों को अंत्येष्टि के बाद अन्य क्रिया कर्म संपन्न करने में मदद मिल रही है। तालाब में छोड़ी गई मछलियों से हो रही आय से मंदिर का जीर्णोद्धार संभव हो रहा है। अमृत सरोवर के चारों तरफ बने पार्क एवं फूल पत्ती,सरोवर में बड़ी बत्तखों का कोलाहल ग्रामीणों के लिए रमणीक स्थल बने हुए हैं। गांव में बने इस अमृत सरोवर में जल इकट्ठा होने से गांव का भी वाटर लेवल रिचार्ज हो रहा है।