रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम आज फुटबॉल के ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। देश की दो दिग्गज फुटबॉल टीम ईस्ट बंगाल और मोहन बागान पहली लखनऊ की सरजमीं पर फुटबॉल मैच में आमने-सामने होंगी इस हाईवोल्टेज मुकाबले का दर्शक फ्लड लाइट में लुत्फ उठायेंगे।
आयोजन को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी अवनीश सिंह और खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि मुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियममें बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। इसके लिए स्टेडियम के सभी गेट खोले जाएंगे। इस दौरान स्टेडियम के आस पास के क्षेत्र का ट्रैफिक रूट बदला रहेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे मुकाबले का शुभारंभ करेंगे यह मुकाबला आज शाम साढ़े छह बजे शुरू हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निःशुल्क मैच देखने की सुविधा खेल प्रेमियों को प्रदान की गई है।