
- दिल्ली को लगातार दूसरी जीत के लिए हेड, अभिषेक व इशान को सस्ते में आउट करना होगा
- दिल्ली के तेज गेंदबाज स्टार्क, स्पिनर अक्षर व कुलदीप को चतुराई से गेंदबाजी करनी होगी
- दिल्ली के जैक ,डू प्लेसी व पोरेल के सामने कमिंस, शमी व जंपा से पार पाने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मैच मे ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनउ सुपर जायंटस को आखिरी ओवर में एक विकेट से हराने के बाद पैट कमिंस की कप्तानी में अपने दूसरे मैच में अपने घर में लखनउ से पांच विकेट से हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से 18 वीं आईपीएल के दूसरे क्रिकेट मैच में अपने दूसरे घरेलू मैदान विशाखापट्टनम में आमने सामने होंगी। ट्रेविज हेड व अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन व नीतिश रेड्डी जैसे पहली गेंद से दे दनादन में यकीन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ लखनउ सुपर जायंटस के चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, आवेश खान और प्रिंस यादव की गेंद को बराबर स्टंप पर रख कर हल्का सा बाहर रखने की कारगर रही रणनीति से सबक लेकर दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के चतुर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और बाएं हाथ के चतुर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव , खुद कप्तान अक्षर पटेल व विपराज निगम स्पिन जाल बुनकर कर खासतौर पर हेड, अभिषेक, इशान किशन व हेनरिक क्लासेन पर लगाम लगाने के साथ दबाव बना कर उन्हें सस्ते में आउट कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाने के मकसद से उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स से शुरू के तीन मैच हारने के बाद आखिरी के दो मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार के पहले मैच में रोचक संघर्ष की उम्मीद है। दिल्ली कैपिटल्स अपना इकलौता मैच जीत दो अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे और और सनराइजर्स हैदराबाद दो मैचों में एक जीत और
एक हार के साथ दो अंक ले पांचवें स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद की पहली ही गेंद से दे दनादन की रणनीति पर लगाम मैच पर पकड़ बनाने का सबब ही उसके शीर्ष क्रम में हेड, अभिषेक व इशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाना है। यदि दिल्ली के लिए स्टार्क, मुकेश कुमार व मोहित के साथ नई गेंद से सुनील नारायण के साथ तेज लेग स्पिन कराने वाले लेग स्पिनर ने खासतौर पर हेड और इशान किशन को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा दिया तो फिर बीच के ओवर में खुद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल व चतुर कुलदीप यादव विस्फोटक क्लासेन, नीतिश रेड्डी व अनिकेत वर्मा को स्लिन का जाल बुन बांध कर पैवेलियन लौटा कर अपनी टीम की जीत की कहानी लिख सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स को अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना तो लखनउ के खिलाफ इकलौता अर्द्धशतक जड़ने वाले मध्यक्रम के आशुतोष शर्मा, कप्तान अक्षर पटेल (22) और ट्रस्टन स्टब्ज (34) और उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर विपराज निगम (39 रन) के साथ पहले मैच में नाकाम रहे फाफ डू प्लेसी, जैक फ्रेजरा मैकगर्क, अभिषेक पोरेल को हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत शुरुआती देने की जरूरत होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की जान कप्तान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, भारत के मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल के साथ लेग स्पिनर एडम जम्पा और अभिषेक शर्मा को लखनउ के खिलाफ मैच से कहीं बेहतर गेंदबाजी की जरूरत होगी। दिल्ली के शीर्ष क्रम पास जैक मैकगर्क और डू प्लेसी , पोरेल के रूप में शुरू से दे दनादन तेज रन बनाने में सक्षम बल्लेबाज हैं लेकिन खासतैर पर हैराबाद के कप्तान कमिंस, शमी और खासतौर पर आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में चतुराई से अपने गति परिवर्तन से बल्लेबाजां को चकमा देने में सक्षम हर्षल पटेल के खिलाफ आशुतोश शर्मा के खिलाफ तेजी से रन बनाना आसान नहीं होगा। “
‘चाहता हूं कि हमारी टीम मेरी इस तरह जीत की आदत डाल ले’
‘हमने लखनउ से जिस तरह अपना पहला मैच जीता मैं चाहता हूं कि हमारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मेरी कप्तानी में इस तरह जीत की आदत डाल ले। बतौर कप्तान मैंने कुछ अच्छे फैसले लिए और मेरे कुछ फैसले सही नहीं और मैच में कुछ भी मुमकिन है कई बार हमारे प्रशंसक गुस्सा भी होते हैं। हम चूंकि लखनउ से अपना मैच जीते तो अब कोई कुछ भी नहीं कहेगा। हमने आईपीएल में बहुत उतार चढ़ाव जीते हैं। हमने पॉवरप्ले में चार विकेट गंवाए और फिर भी अपना मैच जीते ऐसा होते बहुत नहीं देखा।अब क्रिकेट बदल रही है और ऐसे मे क्रीज पर रहकर आपक शिद्दत से खेलने की जरूरत है। बतौर गेंदबाज मुझे लगता है कि यह दिमाग का खेल है। यदि आप बतौर गेंदबाज सोचते हैं कि आपकी गेंद की धुनाई हो सकती है लेकिन साथ ही आपको विकेट भी मिल सकता है और यह दुधारी तलवार है। जिस तरह लखपउ के बल्लेबाजों ने तेज आगाज किया तो मुझे लगा कि हमने शुरू के छह ओवर में बहुत रन दे दिए। हमने कैच भी टपकाए लेकिन हमने लखनउ को आखिर के सात ओवर में रोका भी। हमारे पास ल थी । जब आप लखनउ को वहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 250 रन बनाता देख रहे थे और आपने उन्हें 200 रन के करीब रोक दिया तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। जिस तरह हमारे खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं हम सभी जानत हैं कि हममें कितनी क्षमता है। लखनउ के खिलाफ मौजूदा सीजन के पहले मैच में दबाव में बल्लेबाजी करना, जिस तरह विपराजनगिम ने की मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी ऐसा ही बढ़िया प्रदर्शन जारी रखेंगे।
– अक्षर पटेल, दिल्ली के कप्तान
‘आईपीएल में इस तरह के उतार-चढ़ाव आएंगे’
‘हम लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ 200 रन बनाना चाहते थे। हमने कुछ कम रन बनाए लेकिन लखनउ सुपर जायंटस ने अच्छी बल्लेबाजी की। हम लखनउ के खिलाफ हैदरबाद में जिस पिच पर खेले वह हमारे पहले मैच से कुछ अलग थी। हर मैच नया मैच होता है। हम जिस तरह लखनउ के खिलाफ हार के बावजूद मैं अपनी टीम के खेल से खुश हूं। लखनउ सुपर जायटस के गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की। कुछ चीजें बेशक हमारे पक्ष में नहीं नहीं रही लेकिन हम 190 रन के करीब पहुंचे और हमने ठीक ठाक बल्लेबाजी की। आप हमेशा ऐसी उम्मीद करते हैं आपका कोई बल्लेबाज आखिर तक खेले जिस तरह इशान किशन पहले मैच में खेले थे और उन्होंने शतक जमाया लेकिन लखनउ के खिलाफ हम ऐसा नहीं कर पाए लेकिन बावजूद इसके हमारे कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी तेज पारियां खेलीं। आप हमेशा यही कोशिश करते हैं कि आपका खिलाड़ी जिस तरह खेलना चाहता है उसी तरह खेले। जब कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाता है तो वह फिर लंबी पारियां खेलता है। हमारे पास आठवें नबर तक बल्लेबाजी है और ऐसे मे हम अपने किसी भी बल्लेबाज से यही नहीं कहते कि वह 50-60 गेंद तक बल्लेबाजी करे। हमारी अपने बल्लेबाज से बस यही कहते हैं वह अपना असर डाले। आईपीएल लंबा टूर्नामेंट और इसलिए इसमें पहला मैच जीते और दूसरा हारे और इसी तरह के उतार चढ़ाव आएंगे।
-पैट कमिंस,कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद