रविवार दिल्ली नेटवर्क
जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एनीमिया जांच, खून जांच शिविर का आयोजन किया गया. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा विद्यालय के 300 से भी ज्यादा छात्राओं की जांच की गई. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा सभी को जांच के बाद निःशुल्क दवाई दी गई. आपको बता दें, एनीमिया मुक्त जांजगीर-चाम्पा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई. लड़कियों में एनीमिया न हो और आयरन की कमी ना हो, इसे देखते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई.