रविवार दिल्ली नेटवर्क
जगदलपुर : जगदलपुर के महारानी अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई घर के मॉडल को अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज महारानी जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिए। स्वास्थ्य मंत्री बस्तर जिले के प्रवास पर हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री जायसवाल ने नवीन सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल का निर्माण कार्य दो महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अस्पताल के निर्माण के लिए दस करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि की भी स्वीकृति प्रदान की है।