- जिले के प्रभारी मंत्री अरुण कुमार सक्सेना पहुंचे बुलंदशहर, घायलों का जाना हाल
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बुलन्दशहर : बुलन्दशहर हादसे में घायलों से मिलने बुलंदशहर क़े प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना देर रात बुलंदशहर पहुंचे। घायलों से जिला अस्पताल में मिलकर जाना हाल, सीएमओ को दिए मंत्री अरुण सक्सेना घायलों का उचित उपचार करने और सतत निगरानी क़ो लेकर निर्देश।
गौरतलब है कि रविवार क़ो मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र में मैक्स और निजी बस की टक्कर हुई थी, इस टक्कर में मैक्स सवार 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि अलग अलग जगह पर घायलों का उपचार हो रहा है. जो भी घायल हैं उनके उपचार में कोई कमी नहीं आये इस बारे में सरकार गंभीर है।
उन्होंने कहा कि 11 लोगों की दर्दनाक मौत से वह व्यथित हैं। मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की तरफ़ से 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है तथा घटना की जाँच के निर्देश दिये हैं । एडीएम प्रशासन बुलन्दशहर को जाँच हेतु मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।