रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई : राज्य में कुछ विधायक, सांसद ऐसे हैं, जो अपने वर्ग के नागरिकों के लिए मुफ्त या कम कीमत पर देवदर्शन यात्रा का आयोजन करते हैं। विधायक राम कदम अब तक कई बार तीर्थ दर्शन की व्यवस्था कर लोगों को मुफ्त देवदर्शन करा चुके हैं। शनिवार (29 जून) को विधायक प्रताप सरनाईक ने लक्ष्यवेधी के जरिए विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। जवाब देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुजुर्गों के लिए एक योजना की घोषणा की है।
शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाईक ने विधानसभा में लक्ष्यवेधी के जरिए मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना लागू करने की मांग की थी। वरिष्ठ नागरिक देवदर्शन जाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण नहीं जा पाते। इसलिए प्रताप सरनाईक ने मांग की थी कि अगर यह योजना लागू होती है तो वरिष्ठ नागरिक भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
इस बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना लागू की जाएगी। इसके लिए हम वरिष्ठ नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगेंगे। यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है ताकि जो लोग दर्शन के इच्छुक हैं और दर्शन से वंचित हैं उन्हें दर्शन मिल सकें। मुख्यमंत्री ने सभाकक्ष में बताया कि यह योजना सभी धर्मों के लिए होगी।