
दो प्रदेशों सीमावर्ती जम्मू कश्मीर और राजस्थान के पड़ौसी प्रदेश हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
भारत चुनाव आयोग ने इस वर्ष देश के चार राज्यों जम्मू कश्मीर, हरियाणा ,महाराष्ट्र और झारखण्ड में होने वाले विधान सभा चुनावों में से सोमवार को दो प्रदेशों सीमावर्ती जम्मू कश्मीर और राजस्थान के पड़ौसी प्रदेश हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। हालाँकि निर्वाचन आयोग ने सभी देश के कुछ प्रदेशों में लोकसभा एवं विधानसभा के उप चुनाव की घोषणा नहीं की हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में इन चुनावों की घोषणा की।उन्होंने ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में, तो हरियाणा में एक चरण में ही चुनाव होंगे। दोनों प्रदेशों में एक साथ 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे।18 सितंबर को प्रथम चरण, 25 सितंबर को दूसरा चरण, 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग जम्मू कश्मीर में मौसम ठीक होने और अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार कर रहा था। जम्मू-कश्मीर में 87 लाख 9 हजार वोटर हैं और 11838 पोलिंग बूथ होंगे।इसमें 360 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव का यह दूसरा पड़ाव है। इस बार लोकसभा चुनाव में कई बड़े रिकॉर्ड बने।यह विश्व में सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया थी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की टीम ने पिछलें दिनों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया। हमें जम्मू-कश्मीर में मौसम ठीक होने और अमरनाथ यात्रा के खत्म होने का इंतजार था । हमने देखा वहाँ लोगों में चुनाव के प्रति सभी में ललक हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान भी जम्मू-कश्मीर में बूथ पर लंबी कतारें दिखी थी। वहाँ का आम आवाम प्रदेश की तकदीर बदलना चाहती है।
घाटी में लोगों ने बुलेट नहीं बैलेट चुना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पार्टियों ने एक और अनुरोध किया था कि उनके जो उम्मीदवार हैं, और पार्टी के पदाधिकारी हैं उन सभी को बराबर सुरक्षा मिले ऐसा ना हो किसी को कम सुरक्षा मिले. हमने इसे लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं कि सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मिले।हमें विश्वास है कि घाटी में शान्तिपूर्ण चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के साथ ही हरियाणा में भी चुनाव होंगे. हरियाणा में भी 90 विधानसभा सीटें है. हरियाणा में 2.1 करोड़ कुल मतदाता है. हरियाणा में 20629 पोलिंग बूथ होंगे. हरियाणा में 150 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे. राजीव कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं बिना डर के प्रचार हों. मतदाता बढ़ना एक नया आयाम. मल्टी स्टोरी सोसायटी में पोलिंग बूथ होगा. सी सी टीवी से सभी पोलिंग बूथ की निगरानी होगी।
देखना है घाटी में शांति पूर्ण चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र और झारखण्ड के साथ ही लोकसभा एवं विधानसभा के उप चुनाव कब कराती हैं?