धूमधाम से मना मदर्स प्राइड एकेडमी स्कूल, वसुंधरा का वार्षिकोत्सव

Annual day of Mother's Pride Academy School, Vasundhara celebrated with pomp

दीपक कुमार त्यागी

वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देबलीना चटर्जी ( बॉलीवुड एक्ट्रेस – सजदा तेरे प्यार में, संकटमोचन महाबली हनुमान, सिया के राम, बालिका वधू) उपस्थित रहीं।

गाजियाबाद : मदर्स प्राइड एकेडमी स्कूल, वसुंधरा का गाजियाबाद का आज हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। उत्सव का आरंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष माया प्रकाश त्यागी, मुख्य अतिथि अतुल गर्ग, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री देबलीना चटर्जी, विद्यालय के प्रबंधक बी. के. त्यागी, आदेश त्यागी, अशोक त्यागी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम एन. टी. टी. की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना की। स्कूल के नन्हें – नन्हें बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता माया प्रकाश त्यागी( अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा,आर्य समाज) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देबलीना चटर्जी (बॉलीवुड एक्ट्रेस – सजदा तेरे प्यार में, संकटमोचन महाबली हनुमान, सिया के राम, बालिका वधू), वसुंधरा के विभिन्न वार्डों के पार्षद – नरेश भाटी, प्रतिमा शर्मा, सतेन्द्र चौधरी, शिल्पा चौधरी, फिल्म अभिनेता मोहित त्यागी रहे। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक बी. के. त्यागी, आदेश त्यागी, उप प्रबंधक अभय त्यागी, विद्यालय प्रधानाचार्या गौरी गुप्ता ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी अतिथि एवं अभिभावकों के द्वारा बच्चों के प्रस्तुति की भरपूर प्रशंसा की गई।