राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Annual function celebrated with great pomp in Government Excellent Senior Secondary School Gahlian

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अधिकारी कमांडर कुलदीप सिंह रहें साथ ही गाहलियां पंचायत की प्रधान,उप प्रधान,पंचायत प्रतिनिधि और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ।इस दौरान प्रधानाचार्य अजय कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट समस्त उपस्थित मेहमानों और अभिभावकों के सामने पेश की उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा समय-समय पर खेलों के क्षेत्र व अन्य गतिविधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती है।मंच का संचालन नवनीत वालिया और ममता देवी ने किया। इस मौके पर डॉ राजीव डोगरा ने अपनी कविता ‘जरा याद करो’ और ‘बुरा इंसान’ का वाचन कर खूब वाह वाई बटोरी । सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार के तौर पर मोमेंटो, शिक्षा से संबंधित सामग्री देकर सम्मानित किया गया, जो पूरे वर्ष की गतिविधियों – वार्षिक परीक्षा परिणाम, खेल क्षेत्र व अन्य समस्त कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पहाड़ी गीत, देशभक्ति गीत, पंजाबी-हरियाणवी नृत्य, पहाड़ी नाटी की साथ ही प्राथमिक विद्यालय गाहलियां के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश करके उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल मीडिया प्रभारी डॉ.राजीव डोगरा, अजय कुमार चौहान,विकास चौधरी,विनोद कुमार, पंकज धलोरिया,अश्विनी कुमार, वरिंदर चौधरी इत्यादि का योगदान रहा।