डी एन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Annual sports prize distribution ceremony was organized in D N Public School

मोहित त्यागी

गाजियाबाद : डी एन पब्लिक स्कूल सेक्टर 16 वसुंधरा में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एम एस त्यागी (महासचिव राष्ट्रीय खो खो महासंघ) विशिष्ट अतिथि सुरभि गुप्ता, कुंतल वार्ष्णेय भारत विकास परिषद से अंजू पांडेय बर्थवाल, रश्मि सिंह सांभवी फाउंडेशन से इंदु वोहरा, अमिता विजय स्वप्न फाउंडेशन से डॉक्टर ऋतु वर्मा रीति फाउंडेशन से एवं एम एन झा आदि मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य सविता त्यागी एवं स्कूल के डायरेक्टर कमल कांत त्यागी एवं डॉक्टर हिमानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बधाई दी और जीवन मे खेल और शिक्षा के महत्व के बारे मे भी बताया।