अयोध्या में हैवानियत की एक और घटना

Another incident of barbarity in Ayodhya

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अयोध्या : अयोध्या में भदरसा मोईद खान रेप कांड की हलचल अभी खत्म नहीं हुई कि जनपद के ही थाना महाराजगंज के कुम्भीया गाँव मे 4 वार्षिय दलित बालिका के साथ पड़ोसी मुस्लिम युवक पर हैवानियत का आरोप लग गया है, रेप करने वाला उसी गाँव का रहने वाला पड़ोसी 35 वार्षिय सलमान है, हालांकि अयोध्या पुलिस ने कुछ ही घंटे में थाना क्षेत्र के ही ऐमी आलापुर गांव के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, भाग रहे आरोपी सलमान ने पुलिस टीम पर फायर भी किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी सलमान के पैर में लगी, गाँव के प्रधान आसुतोष सिंह ने बताया बताया की उनके गाँव की रहने वाली 4 वार्षिक बालिका है जिसके साथ गाँव के सलमान के गलत काम किया जब बालिका 4/5 घंटे तक अपने घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई जो सलमान के घर के पास मिली, जिसके बाद महिला पुलिस उसका मेडिकल करवाने के लिए हॉस्पिटल ले गई है, तनाव देखते हुए गाँव मे पुलिस तैनात कर दी गई है।