
- विधानसभा अध्यक्ष देवनानी और राज्य के मंत्री गणों वीरांगनाओ को किया सम्मान
- कारगिल शौर्य वाटिका में देवनानी और राज्य के मंत्री गणों, वीरांगनाओ तथा अधिकारी कर्मचारियों ने लगाए 1100 पौधे
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
अपने नवाचारों के लिए देश भर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधान सभा परिसर में कारगिल विजय में शहीद हुए सैनिको की स्मृति में कारगिल शौर्य वाटिका का निर्माण किया गया है। इस वाटिका में गुरुवार को हरियाली अमावस्या पर एक हजार एक सौ पौधे लगाये गए। इस अवसर पर देवनानी ने एक और नई घोषणा की कि राजस्थान विधानसभा परिसर में संसद भवन की तर्ज पर एक प्रेरणा स्थल भी बनाया जाएगा और उसमें राष्ट्रीय महापुरुषों के साथ राजस्थान के महापुरुषों की मूर्तिया भी लगाई जायेंगी । देवनानी इससे पहले भी कई नवाचार कर चुके है।
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित कई विधायक और अधिकारी कर्मचारियों तथा प्रदेश कारगिल में शहीद हुए जवानों की 21 वीरांगनाओं के साथ नव स्थापित कारगिल शौर्य वाटिका में पौधे लगाये। इन पौधों में पांच प्रजातियों सिंदूर, एरिका पाम, सांग ऑफ इण्डिया, किसना फाइकस और क्रोटोन के पौधे लगाए गए । देवनानी ने वीरांगनाओं के साथ सिंदूर का पौधा लगाया।
इस समारोह में ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध 1999) में प्रोणोत्सर्ग करने वाले शूरवीरों (बैटल कैजुएलिटी फेटल) की 21 वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली वीरांगनाएं सीकर, झुंझुनू, चूरु, जयपुर और कोटपुतली बहरोड आदि जिले की निवासी है।
गुरुवार को राजस्थान विधान सभा में कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीरांगनाओं के सम्मान और कारगिल शौर्य वाटिका के पट्टिका अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में विजय की तरह ही भारतीय सेनाओं ने एक बार फिर अद्भुत शौर्य और साहस का प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर सैन्य कार्यवाही के अंतर्गत आधुनिक युद्ध शैली का इस्तेमाल करते हुए एवं अपनी सीमा रेखा के भीतर रह कर पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद किया है और दुश्मन के नापाक इरादों को करारी शिकस्त दी है।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा का यह लोकतंत्र का पावन स्थल अब वीर शहीदों की शहादत की स्मृति में राष्ट्र प्रेरणा का तीर्थ भी बन गया है। अब यहां से वीरता की गूंज भी निकलेगी। जय हिन्द हमारे लिए गर्व का घोष है। राष्ट्र की रक्षा में अपने परिजनों को समर्पित करने वाली वीरांगनाएं समाज के लिए हाडी रानी है। इनके ऋण को तो हम चुका नहीं सकते, लेकिन उनकी स्मृति को बनाये रखने और वीरांगनाओं का सम्मान करने का दायित्व हम सभी को मिलकर निभाना है।
देवनानी ने इस अवसर पर विधानसभा परिसर में शहीदों की शहादत की अमिट स्मृति के लिए बनाई गई कारगिल शौर्य वाटिका का पट्टिका आअनवारण किया। विधानसभा में हरियाली अमावस्या पर आयोजित इस राष्ट्रभक्ति समारोह में विधायक फूल सिंह मीणा, शंकर सिंह रावत, बालमुकुन्दाचार्य, थावर चन्द, डॉ. ऋतु बनावत, राधेश्याम बैरवा,अनिल कटारा, भीमराज भाटी, राजेन्द्र भाम्बू, राजेन्द्र गुर्जर, डॉ. विश्वनाथ, ललित मीणा, इन्द्रा सहित विधान सभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक के.के. शर्मा सहित राजस्थान विधान सभा, सैनिक कल्याण विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
सम्मानित वीरांगनाओं में सुमित्रा देवी पत्नी ग्रेनेडियर राजकुमार चूरु, सुभिता देवी पत्नी सिपाही विनोद कुमार नागा सीकर, मुनेश देवी पत्नी सिपाही रणवीर सिंह झुंझुनू, सरिता देवी पत्नी सिपाही विजयपाल सिंह झुंझुनू, विमला देवी पत्नी लान्स नायक दयाचन्द जाखड सीकर, सुमित्रा देवी पत्नी लान्स हवलदार महेन्द्र सिंह चूरू, सुनिता देवी पत्नी ग्रेनेडियर सीताराम कुमावत सीकर, कमला कंवर पत्नी सूबेदार सुमेर सिंह राठौड चूरू, विजेश देवी पत्नी लान्स नायक भगवान सिंह, संतोष कंवर पत्नी एफ नायक आनन्द सिंह जयपुर, कृष्णा कंवर पत्नी वाई राइफल मैन विक्रम सिंह कोटपूतली बहरोड, रेणु देवी पत्नी गनर राजकुमार झुंझुनू, दुर्गा देवी पत्नी लान्स नायक दशरथ कुमार यादव झुंझुनू, मुन्नी देवी पत्नी हवलदार मनीराम झुंझुनू, विमला देवी पत्नी सिपाही शीशराम चूरू, मनोज देवी पत्नी सिपाही नरेश कुमार झुंझुनू, भंवरी देवी पत्नी सिपाही श्योदानाराम सीकर, सावित्री देवी पत्नी नायक रामस्वरूप सिंह झुंझुनू, तस्वीर देवी पत्नी लान्स नायक बस्तीराम झुंझुनू, शर्मिला देवी पत्नी सिपाही सुरेश सिंह झुंझुनू का सम्मान किया गया। देश में संभवत राजस्थान की विधानसभा पहली विधान सभा ने जिसमें इस प्रकार का पार्क बनाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जेहन में अभी कई ऐसे नवाचार है जो आने वाले दिनों में सार्वजनिक होंगे।